{"_id":"64ec4b03a256aac5ee045dc5","slug":"toyota-launched-rumene-mpv-in-indian-market-know-its-price-features-and-engine-specification-2023-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Toyota Rumion: टोयोटा ने लॉन्च की रुमियन एमपीवी, जानें कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Toyota Rumion: टोयोटा ने लॉन्च की रुमियन एमपीवी, जानें कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Mon, 28 Aug 2023 01:10 PM IST
सार
टोयोटा की ओर से बजट एमपीवी के तौर पर रुमियन को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसे किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
Toyota Rumion
- फोटो : Toyota Kirloskar Motor
विज्ञापन
विस्तार
टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में नई एमपीवी को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस एमपीवी में कैसे फीचर्स दिए गए हैं और इसे किस कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि इसकी डिलीवरी कब से शुरू होंगी।
Trending Videos
लॉन्च हुई एमपीवी
टोयोटा की ओर से रुमियन एमपीवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रुमियन को कुल छह वैरिएंट में लाया गया है। जिनमें से पांच पेट्रोल और एक वैरिएंट सीएनजी का है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
कैसे हैं फीचर्स
कंपनी की ओर से रुमियन में 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, टोयोटा आई कनेक्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीट साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इंजन इमोबिलाइजर, ईएसपी, ड्यूल टोन इंटीरियर, वुडन फिनिश डैशबोर्ड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - Fuel Type: पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ईवी, जानें कौन सी कार खरीदना होगी समझदारी
कैसा है लुक
टोयोटा ने रुमियन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। जिससे यह मारुति अर्टिगा से अलग लगती है। इसमें एक अलग ग्रिल दी गई है जो इनोवा से प्रेरित है। इसके फ्रंट बम्पर भी अलग हैं और एयर डैम के लिए क्रोम सराउंड मिलता है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें सिर्फ एक ही बदलाव देखने को मिलता है, वह है अलॉय व्हील्स। इसके अलॉय व्हील्स को दो-टोन मशीनी फिनिश में तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें - Magnite vs Kiger: छह लाख से सस्ती बेस्ट SUV कौन-सी, काइगर-मैग्नाइट में कौन ज्यादा बेहतर?
कितना दमदार इंजन
टोयोटा ने रुमियन को दो पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया है। इनमें पेट्रोल और सीएनजी के विकल्प शामिल हैं। दोनों ही विकल्प में 1.5-लीटर, चार सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 101 बीएचपी और 136.8 एनएम का टॉर्क देता है। सीएनजी मोड में इस इंजन से एमपीवी को 86.63 बीएचपी की पावर मिलती है। स्टैंडर्ड तौर पर दोनों पावरट्रेन को पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। पेट्रोल पावरट्रेन में विकल्प के तौर पर छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है। टोयोटा पेट्रोल वर्जन के लिए 20.51 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वर्जन के लिए 26.11 किमी प्रति किलोग्राम की माइलेज का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें - Maruti Baleno CNG: बलेनो सीएनजी बिगाड़ेगी इन तीन हैचबैक का खेल, सेडान कारों को भी मिलेगी चुनौती
कितनी है कीमत
कंपनी की ओर से टोयोटा रुमियन की एक्स शोरुम कीमत की शुरुआत 10.29 लाख रुपये से होती है। इसके टॉप वैरिएंट को 13.68 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी के मुताबिक इसकी बुकिंग को शुरु कर दिया गया है। इसके लिए 11 हजार रुपये में ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है। एमपीवी की डिलीवरी की शुरुआत कंपनी की ओर से आठ सितंबर से की जाएगी।
यह भी पढ़ें - Car Care Tips: अगर आप भी कम चलाते हैं कार, तो हो सकते हैं ये नुकसान, जानें इनसे बचने का तरीका