जापानी कार कंपनी टोयोटा की ओर से एक बार फिर रिकॉल किया गया है। कंपनी ने इस बार अपनी बेहतरीन एसयूवी में से एक की चार हजार से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल किया है। किस खामी की जानकारी मिलने के बाद टोयोटा ने अपनी एसयूवी को वापस बुलाया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Urban Cruiser Hyryder Recall: टोयोटा ने वापस बुलाईं एसयूवी की चार हजार से ज्यादा यूनिट्स, जानें क्या है खामी
टोयोटा की ओर से भी एक एसयूवी को रिकॉल किया गया है। किस खामी की जानकारी मिलने के बाद कंपनी ने एसयूवी को वापस बुलाया है। आइए जानते हैं।
किस एसयूवी को किया रिकॉल
टोयोटा की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपनी मिड साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर को रिकॉल किया है। कंपनी ने हाईराइडर की 4026 यूनिट्स को वापस बुलाया है।
यह भी पढ़ें - Car Resale: कार बेचने की कर रहे हैं तैयारी, जानें इन पांच तरीकों से मिलेगी ज्यादा कीमत
क्या मिली खामी
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जिन 4026 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। उनमें पीछे की सीट बेल्ट माउंटिंग ब्रेकेट में खराबी की जानकारी मिली है। जिसके बाद रिकॉल जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें - Weekend Trips in Car: वीकएंड पर बना रहे हैं कार से घूमने का प्लान, ध्यान रखें ये पांच काम नहीं होंगे परेशान
कब बनी थीं यूनिट्स
टोयोटा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जिन 4026 अर्बन क्रूजर हाईराइडर को वापस बुलाया गया है। उन्हें आठ अगस्त 2022 से लेकर 15 नवंबर 2022 के बीच बनाया गया था। इसके पहले और बाद में बनी कारों में इस तरह की खराबी नहीं है इसलिए उन्हें रिकॉल नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें - Black Spot: क्या आपको पता है ब्लैक स्पॉट क्या होता है, किस तरह ब्लैक स्पॉट के कारण होते हैं गंभीर हादसे
कंपनी ने क्या कहा
यह भी पढ़ें - Car Recall: कंपनियां क्यों करती हैं कारें रिकॉल, क्या होता है मतलब और आपके लिए क्यों है जरूरी