सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   TVS Motor Company Launches Jupiter 110 Special Edition Know Price Features Specifications

TVS Jupiter 110 Special Edition: टीवीएस ने लॉन्च किया जुपिटर 110 स्पेशल एडिशन, जानें कीमत और क्या है खास

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 13 Sep 2025 10:58 AM IST
विज्ञापन
सार

TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Jupiter 110 (जुपिटर 110) का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। यह जुपिटर का अब तक का सबसे महंगा वेरिएंट है और पूरे भारत में 110cc स्कूटर सेगमेंट में दूसरा सबसे महंगा स्कूटर बन गया है।

TVS Motor Company Launches Jupiter 110 Special Edition Know Price Features Specifications
TVS Jupiter 110 Special Edition - फोटो : TVS
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Jupiter 110 (जुपिटर 110) का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 90 हजार रुपये से ज्यादा रखी है। यह जुपिटर का अब तक का सबसे महंगा वेरिएंट है और पूरे भारत में 110cc स्कूटर सेगमेंट में दूसरा सबसे महंगा स्कूटर बन गया है। पहले नंबर पर होंडा एक्टिवा स्मार्ट है। पहले से ही भरोसेमंद और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बेहतरीन माने जाने वाले जुपिटर को अब कंपनी ने एक प्रीमियम और स्टाइलिश ट्विस्ट दिया है, खासकर उन खरीदारों के लिए जो एक्सक्लूसिव लुक्स चाहते हैं।
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Two-Wheelers: जीएसटी संशोधन के बाद दोपहिया और छोटी कारें होंगी 10 प्रतिशत से भी सस्ती, जानें क्यों
विज्ञापन
विज्ञापन

जुपिटर 110 स्पेशल एडिशन में क्या नया है
इस एडिशन की सबसे खास बात है इसका ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम, जो इसे एक मॉडर्न और स्टेल्थी लुक देता है। कंपनी का लोगो और स्कूटर का नाम अब ब्रॉन्ज फिनिश में दिया गया है, जबकि पहले ये क्रोम में आते थे। सिर्फ एग्जॉस्ट हीट शील्ड में क्रोम बचा है, जिससे स्कूटर और भी शार्प और प्रीमियम दिखता है। 

यह भी पढ़ें - Mexico Tariff: मैक्सिको एशियाई देशों से आने वाली गाड़ियों पर लगाएगा 50 प्रतिशत टैक्स

इंजन और परफॉर्मेंस
जुपिटर 110 स्पेशल एडिशन में वही 113.3cc एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 7.91 bhp पावर और 9.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें CVT गियरबॉक्स है और साथ ही एक खास इलेक्ट्रिक असिस्ट फंक्शन भी मिलता है। जो टॉर्क को 9.8 Nm तक बढ़ा देता है। इससे स्कूटर स्टार्टिंग पिकअप और ओवरटेकिंग के समय ज्यादा रिस्पॉन्सिव लगता है। इसकी टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है, जो शहर की राइडिंग के लिए बिल्कुल ठीक है।

यह भी पढ़ें - GST 2.0: जीएसटी सुधार से ऑटो सेक्टर और इससे जुड़ी इंडस्ट्री को बड़ा फायदा, जानें कैसे

OBD-2B कंप्लायंस
साल 2025 के लिए इस स्कूटर को OBD-2B नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है। इसमें लगे सेंसर थ्रॉटल रिस्पॉन्स, फ्यूल-एयर मिक्सचर, इंजन का तापमान और स्पीड जैसे डेटा को लगातार ट्रैक करते हैं। इससे इंजन ज्यादा एफिशिएंट और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से चलता है।

यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Ninja ZX-10R: भारत में लॉन्च हुई नई 2026 कावासाकी निंजा ZX-10R, जानें कीमत और फीचर्स

क्या इसमें मैकेनिकल बदलाव हुए हैं
स्कूटर के लुक में भले ही बदलाव किया गया हो, लेकिन मैकेनिकल लेवल पर यह वैसा ही है जैसा कि इसके Disc SXC वेरिएंट में मिलता है। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल मीटर क्लस्टर दिया गया है। हां, इसमें किक-स्टार्टर स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे अलग से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें - SIAM: भारत को रेयर अर्थ मैग्नेट इकोसिस्टम बनाने पर जोर देना चाहिए, सियाम अध्यक्ष ने कहा- ये बड़े बदलाव का दौर

दमदार फीचर्स
जुपिटर 110 स्पेशल एडिशन में ढेरों स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। जिनमें बड़ा अंडरसीट स्टोरेज (दो हेलमेट तक आ जाते हैं), एक्सटर्नल फ्यूल कैप, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल क्लस्टर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटोमैटिक इंडिकेटर और हैज़र्ड लाइट्स, वॉइस कमांड और फॉलो-मी होम हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

ये सब मिलकर इसे अपने सेगमेंट में फीचर्स से भरपूर स्कूटर बनाते हैं।

यह भी पढ़ें - India-EU Deal: यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौता भारतीय ऑटो उद्योग के लिए लाएगा बड़े मौके, विशेष सचिव ने कही ये बात

कलर ऑप्शंस
स्पेशल एडिशन का ऑल-ब्लैक लुक तो एक्सक्लूसिव मिलता ही है। इसके अलावा जुपिटर 110 के 6 और कलर भी मिलते हैं। जिनमें डॉन ब्लू मैट, गैलेटिक कॉपर मैट, टाइटेनियम ग्रे मैट, स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस और मेटियोर रेड ग्लॉस जैसे रंग शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें - Suzuki Katana: भारत में बंद हुई सुजुकी कटाना, अब नहीं मिलेगी यह चार-सिलेंडर नेकेड बाइक

कीमत और मुकाबला
करीब 90 हजार से कुछ ज्यादा की कीमत पर यह जुपिटर का सबसे महंगा मॉडल है। जबकि बेसिक जुपिटर की कीमत करीब 75 हजार रुपये के कुछ ज्यादा से शुरू होती है। इस हिसाब से यह मॉडल सीधे होंडा एक्टिवा स्मार्ट को टक्कर देता है, जिसकी कीमत करीब 95 हजार रुपये है।

यह भी पढ़ें - Vehicle Scrapping: गडकरी बोले- कबाड़ नीति से फायदा ही फायदा, नई गाड़ी लेने वालों को मिले और डिस्काउंट 

यह भी पढ़ें - GST Cut: त्योहार से पहले टू-व्हीलर खरीदारों को बड़ी राहत, जानें जीएसटी कटौती से कौन से मॉडल हुए कितने सस्ते
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed