{"_id":"650aa640101780b69101dbe5","slug":"two-new-variants-of-compact-segment-suv-launched-what-safety-features-are-available-know-details-2023-09-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Compact SUV: कॉम्पैक्ट सेगमेंट की एसयूवी के दो नए वैरिएंट हुए लॉन्च, मिले कैसे सेफ्टी फीचर्स, जानें डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Compact SUV: कॉम्पैक्ट सेगमेंट की एसयूवी के दो नए वैरिएंट हुए लॉन्च, मिले कैसे सेफ्टी फीचर्स, जानें डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Wed, 20 Sep 2023 01:53 PM IST
सार
कॉम्पैक्ट सेगमेंट की एसयूवी के कंपनी की ओर से दो नए वैरिएंट को लॉन्च किया गया है। किस कंपनी की ओर से किस एसयूवी के नए वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : kia
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लगातार नए विकल्प पेश किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एक एसयूवी के दो नए वैरिएंट्स को लॉन्च किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से किस एसयूवी के नए वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। साथ ही इनमें मिलने वाले फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स की जानकारी भी दे रहे हैं।
Trending Videos
लॉन्च हुए वैरिएंट
भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर आने वाली किआ सेल्टॉस के दो नए वैरिएंट्स को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। इन वैरिएंट्स में कई सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है। साथ ही कुछ और फीचर्स भी ऑफर किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Black Smoke: जब कार करने लगे ये काम तो बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है मोटा खर्चा
कैसे हैं फीचर्स
किआ सेल्टॉस के दो नए वैरिएंट में कंपनी की ओर से 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं। साथ ही कुछ अतिरिक्त कीमत देकर ग्राहक ऑल ब्लैक सनरूफ लाइनिंग को भी चुन सकते हैं। कंपनी की ओर से इस एसयूवी के दो नए वैरिएंट्स में जीटीएक्स प्लस एस और जीटीएक्स प्लस एक्स लाइन एस शामिल हैं। इसमें छह स्पीकर ऑडियो सिस्टम, रियर कैमरा, बोस ऑडियो सिस्टम, सराउंड व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - Magnite vs Kiger: छह लाख से सस्ती बेस्ट SUV कौन-सी, काइगर-मैग्नाइट में कौन ज्यादा बेहतर?
कितना दमदार इंजन
कंपनी की ओर से किआ सेल्टॉस में 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन दिया जाता है। जिससे एसयूवी को 113 हॉर्स पावर के साथ 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसके साथ ही अन्य इंजन भी मिलता है जो 115 हॉर्स पावर के साथ 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इस एसयूवी में छह स्पीड एमटी और आईवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।
यह भी पढ़ें - Rumble Strip: कई सड़कों पर एकसाथ आ जाते हैं कई स्पीड ब्रेकर, जानें कहां होता है इस्तेमाल
कितनी है सुरक्षित
कंपनी की ओर से किआ सेल्टॉस के दो नए वैरिएंट्स में एडीएएस फीचर को भी दिया गया है। जिससे एसयूवी काफी सुरक्षित हो जाती है। एडीएएस फीचर में कंपनी ने 17 सेफ्टी फीचर्स को भी दिया है। इसमें लेवल-2 का एडीएएस फीचर मिलता है। साथ ही ईपीबी और ऑटो होल्ड फीचर को भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?