सब्सक्राइब करें

Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में किस हॉल में कौन सी कंपनी दिखाएगी अपनी कारें, जानें पूरी डिटेल

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: समीर गोयल Updated Tue, 10 Jan 2023 01:14 PM IST
सार

ऑटो एक्सपो ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित होगा। इसमें कई कंपनियां शामिल होंगी। किस हॉल में किस कंपनी की कारों को देखा जा सकता है। इसकी जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं।

विज्ञापन
Which company will show its cars in which hall at Auto Expo 2023, know full details

ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत 11 जनवरी से हो रही है। लेकिन आम जनता के लिए यह 13 जनवरी से खुलेगा। एक्सपो में कई कंपनियों की ओर से अपने वाहनों को प्रदर्शित किया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी अपनी पसंद की कार को देखना चाहते हैं तो हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि उन्हें एक्सपो के दौरान किस हॉल में देखा जा सकता है।

Trending Videos

लंबे समय बाद हो रही वापसी

Which company will show its cars in which hall at Auto Expo 2023, know full details
For Reference Only - फोटो : सोशल मीडिया
देश में ऑटो एक्सपो की वापसी लंबे समय बाद हो रही है। आखिरी बार एक्सपो का आयोजन साल 2020 में किया गया था। जिसके बाद कोरोना के कारण इसका आयोजन 2022 में नहीं हो पाया। लंबे अंतराल के बाद अब एक बार फिर एक्सपो का आयोजन जनवरी 2023 में किया जा रहा है। इस दौरान कई स्टार्टअप और बड़ी कंपनियां अपने उत्पादों को शोकेस करेंगी। आम जनता के लिए एक्सपो का आयोजन 13 जनवरी से 18 जनवरी के बीच होगा।

यह भी पढ़ें - Car Recall: कंपनियां क्यों करती हैं कारें रिकॉल, क्या होता है मतलब और आपके लिए क्यों है जरूरी
विज्ञापन
विज्ञापन

कौन-कौन सी कंपनियां हो रही हैं शामिल

Which company will show its cars in which hall at Auto Expo 2023, know full details
Force Gurkha auto expo 2020 - फोटो : Social Media
ऑटो एक्सपो में कई बड़ी कंपनियों के साथ ही कई स्टार्टअप भी शामिल हो रहे हैं। इनमें मारुति सुजुकी, एमजी, ग्रीव्स कॉटन, जेबीएम, अशोक लीलैंड, वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल, ह्यूंदै, किआ, बीवाईडी, क्यूमिंस, टोयोटा, लैक्सस, अतुल ऑटो, मैटर मोटरवर्क्स, टॉर्क मोटर्स, बनेली, कीवे, मैटा, टाटा मोटर्स, हैक्सल मोटर्स, सन मोबिलिटी, एसएमएल इजूजू, ओमेगा मोबिलिटी, जूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, वार्ड विजार्ड इनोवेशंस, एमटीए ई-मोबिलिटी, मोटोवॉयट मोबिलिटी, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स, अल्ट्रा वॉयलट, प्रावेग जैसी कंपनियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - How To Check Oil Level: अपनी कार को बड़े नुकसान से बचाएं, जानें इंजन ऑयल चेक करने का सही तरीका

किस हॉल में कौन सी कंपनी

Which company will show its cars in which hall at Auto Expo 2023, know full details
Tata HBX Auto Expo 2020 - फोटो : Social Media
हॉल नंबर-नौ में मारुति।
हॉल नंबर-15 में एमजी और क्यूमिंस।
हॉल नंबर- 11 में ग्रीव्स कॉटन, वोल्वो आयशर, हैक्सल मोटर्स, ओमेगा, जूपिटर इलेक्ट्रिक।
हॉल नंबर-12 में जेबीएम और अशोक लीलैंड, अतुल ऑटो, सन मोबिलिटी, एसएमएल इजूजू।
हॉल नंबर-पांच में बीवाईडी और मेटा।
हॉल नंबर- तीन में ह्यूंदै।
हॉल नंबर- सात में किआ।
हॉल नंबर-10 में टोयोटा और लैक्सस।
हॉल नंबर-आठ में मैटर मोटर वर्क्स, एमटीए, मोटोवोल्ट, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स।
हॉल नंबर-छह में टॉर्क मोटर्स।
हॉल नंबर-चार में बनेली, कीवे, वार्ड विजार्ड, अल्ट्रावॉयलट।
हॉल नंबर-14 में टाटा मोटर्स।

यह भी पढ़ें -  CNG: कार में बाहर से सीएनजी लगवाना कितना नुकसानदेह, सिर्फ पांच पॉइंट्स में जानें हर बात
विज्ञापन

क्या होगी एक्सपो की खासियत

Which company will show its cars in which hall at Auto Expo 2023, know full details
Auto Expo 2023 Hyundai Pavilion on Metaverse - फोटो : Hyundai
ऑटो एक्सपो की शुरूआत से पहले सियाम के महानिदेश राजेश मेनन की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि इस बार 16वें संस्करण की थीम एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी रखी गई है। इस थीम के तहत ज्यादा सुरक्षित, साफ, ग्रीन और भविष्य में आने वाले वाहनों को दिखाया जाएगा। इस इवेंट के दौरान इंटरनल कंबशन इंजन, सीएनजी, एलएनजी, ईथेनॉल से चलने वाले फ्लेक्स वाहन, हाइड्रोजन तकनीक से चलने वाले वाहनों के प्रोटोटाइप और प्रोडक्शन उत्पादों को पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Car Sunroof: क्या आप अपनी कार में भी लगवा सकते हैं सनरूफ, जानें खर्च से लेकर फायदे-नुकसान तक सबकुछ
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed