{"_id":"6572a268f063a10aa409edf7","slug":"why-do-companies-give-huge-discounts-on-cars-in-december-know-the-details-2023-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Car Discount In December: दिसंबर में कंपनियां क्यों देती हैं कारों पर तगड़ा डिस्काउंट, जानें डिटेल","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Discount In December: दिसंबर में कंपनियां क्यों देती हैं कारों पर तगड़ा डिस्काउंट, जानें डिटेल
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: समीर गोयल
Updated Fri, 08 Dec 2023 10:47 AM IST
सार
दिसंबर महीने में अधिकतर कंपनियों की ओर से अपनी कारों पर तगड़े डिस्काउंट दिए जाते हैं। ऐसा क्यों किया जाता है। इससे किसे फायदा मिलता है। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
Maruti car Showroom
- फोटो : Justdial
विज्ञापन
विस्तार
भारत में हर साल लाखों की संख्या में कारों की बिक्री होती है। लेकिन फेस्टिव सीजन के बाद साल के आखिरी महीने में कार निर्माताओं की ओर से अपनी कारों पर बेहतरीन ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जाते हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनियों की ओर से ऐसा क्यों किया जाता है।
Trending Videos
आखिरी महीने में छूट
दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है। जिसके साथ ही कार निर्माताओं की ओर से भी कारों पर बेहतरीन ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। कंपनियों की ओर से ऐसा करने पर उनके साथ ही कुछ ग्राहकों को भी बड़ा फायदा मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Black Smoke: जब कार करने लगे ये काम तो बिल्कुल भी न करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है मोटा खर्चा
कंपनियों को क्या फायदा
दिसंबर महीने में मिलने वाली बंपर छूट का सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को नहीं बल्कि वाहन निर्माताओं को होता है। भारत में नवरात्रि से शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन से ही वाहनों की बिक्री होने लगती है। जो दिवाली तक जारी रहती है। ऐसे में कंपनियां बड़ी संख्या में स्टॉक तैयार कर लेती हैं। साल के आखिरी महीनों में नवरात्रि और दिवाली आने के कारण कंपनियों के पास तैयार हुए स्टॉक को खत्म करने के लिए काफी कम समय रह जाता है। अगर यह स्टॉक नए साल तक खत्म ना हो तो फिर उन्हें अपडेट करने में कंपनियों को समय, मेहनत और पैसा ज्यादा खर्च करना पड़ता है। जो कंपनियों के लिए फायदे का सौदा नहीं होता। इसलिए कंपनियों की कोशिश होती है कि जो भी स्टॉक बच गया है उसे दिसंबर महीने में ऑफर देकर खत्म कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें - Rumble Strip: कई सड़कों पर एकसाथ आ जाते हैं कई स्पीड ब्रेकर, जानें कहां होता है इस्तेमाल
ग्राहकों को क्या फायदा
कंपनियों की ओर से साल के आखिरी महीने में मिलने वाले ऐसे डिस्काउंट्स पर ग्राहक भी आकर्षित होते हैं। कुछ मामलों में ग्राहकों को भी ऐसी छूट का फायदा होता है। दरअसल, भारत में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो कार को कुछ समय के लिए नहीं बल्कि सात से दस साल जैसी लंबी अवधि के लिए खरीदते हैं। इन ग्राहकों को दिसंबर महीने में मिलने वाले ऑफर्स का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि वाहन की कीमत में कई तरह की छूट मिल जाती हैं। जिससे काफी कम कीमत, आसानी से मिलने वाले लोन ऑफर्स के साथ कम पैसे देकर वाहन मिल जाता है।
यह भी पढ़ें - Budget Cars: इन नौ सस्ती कारों में मिलता है बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, जानें इससे क्या होता है फायदा?