मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यामाहा की ओर से भारतीय बाजार में दो नई बाइक्स को लॉन्च किया जाएगा। इन बाइक्स में कंपनी की ओर से कितना दमदार इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ ही इनमें क्या फीचर्स कंपनी दे सकती है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Trending Videos
लॉन्च होंगी बाइक्स
2 of 7
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापानी दो पहिया वाहन निर्माता यामाहा की ओर से भारतीय बाजार में दो नई बाइक्स को लॉन्च किया जाएगा। इनमें से एक बाइक को फिर से लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जिन दो बाइक्स को पहले लॉन्च किया जाएगा, उनमें आर3 और एमटी03 शामिल हैं। इनके अलावा भी कंपनी और बाइक्स को भी भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसा होगा डिजाइन
3 of 7
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
कंपनी की ओर से जिन दो बाइक्स को पहले लाया जा सकता है, उनमें आर3 और एमटी03 होंगी। इन बाइक्स में से आर3 फुली फेयर्ड बाइक होगी जबकि एमटी03 एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर लुक के साथ भारतीय बाजार में आएगी।
कैसे होंगे फीचर
4 of 7
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों बाइक्स में ड्यूल चैनल एबीएस मिलेगा। इसके साथ ही इनमें यूएसडी फॉर्क्स, ज्यादा ऊंची सीट, बेहतरीन राइड क्वालिटी, ड्यूल एलईडी हैडलैंप, एलईडी टर्न इंडीकेटर, एलईडी लाइट, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
विज्ञापन
कितना दमदार इंजन
5 of 7
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही बाइक्स में 300 सीसी का इंजन मिलेगा। यह इंजन लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित होगा। इस इंजन से बाइक्स को 41.4 बीएचपी और 29.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। दोनों ही बाइक्स को छह स्पीड के गियरबॉक्स के साथ लाया जाएगा। दोनों ही बाइक्स में आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे, जिससे सुरक्षा और बेहतर होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।