{"_id":"68e8754fb1bb78c6a605a93b","slug":"banka-tractor-overturns-driver-dies-tragically-questions-raised-on-illegal-sand-mining-2025-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: रात के अंधेरे में ट्रैक्टर पलटा, बांका में युवा की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: रात के अंधेरे में ट्रैक्टर पलटा, बांका में युवा की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांका
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 10 Oct 2025 08:24 AM IST
विज्ञापन
सार
बांका जिले के रजौन प्रखंड के सिंहनान पंचायत में गुरुवार देर शाम ट्रैक्टर पलटने से चालक रंजीत कुमार (22) की मौके पर ही मौत हो गई। रंजीत यादव भागलपुर जिले के बलुआचक जामगांव के निवासी थे।

(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांका जिले के रजौन प्रखंड के सिंहनान पंचायत में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दयालपुर-रामपुर ग्रामीण सड़क पर ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रिडल यादव के 22 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है। रंजीत यादव भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलुआचक स्थित जामगांव के निवासी थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रंजीत कुमार ट्रैक्टर लेकर दयालपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर का इंजन चालक पर गिर गया और वह गंभीर रूप से दब गया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर पास के लोगों को बुलाया और ट्रैक्टर को सीधा करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक रंजीत कुमार दम तोड़ चुके थे।
ये भी पढ़ें: Bihar Election Update : सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर कानून बना हर घर सरकारी नौकरी देंगे, बोले तेजस्वी यादव
सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार और एसआई संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात तक थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांका सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रंजीत कुमार हादसे के वक्त चांदन नदी से बालू खाली कर वापस लौट रहे थे। नदी किनारे बने मोड़ पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि चांदन नदी के कई घाटों पर अवैध बालू खनन धड़ल्ले से चल रहा है। कई ट्रैक्टर दिन-रात बालू ढोने में लगे रहते हैं। तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्ण ड्राइविंग के कारण ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध बालू खनन पर तुरंत रोक लगाई जाए और रात में बालू ढोने वाले ट्रैक्टरों की सख्ती से निगरानी और जांच की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रंजीत कुमार ट्रैक्टर लेकर दयालपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर का इंजन चालक पर गिर गया और वह गंभीर रूप से दब गया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर पास के लोगों को बुलाया और ट्रैक्टर को सीधा करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक रंजीत कुमार दम तोड़ चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bihar Election Update : सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर कानून बना हर घर सरकारी नौकरी देंगे, बोले तेजस्वी यादव
सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार और एसआई संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात तक थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांका सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रंजीत कुमार हादसे के वक्त चांदन नदी से बालू खाली कर वापस लौट रहे थे। नदी किनारे बने मोड़ पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि चांदन नदी के कई घाटों पर अवैध बालू खनन धड़ल्ले से चल रहा है। कई ट्रैक्टर दिन-रात बालू ढोने में लगे रहते हैं। तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्ण ड्राइविंग के कारण ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध बालू खनन पर तुरंत रोक लगाई जाए और रात में बालू ढोने वाले ट्रैक्टरों की सख्ती से निगरानी और जांच की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।