{"_id":"67b3570b37275b7e530d8b6a","slug":"bhagalpur-railway-station-security-tightened-after-new-delhi-accident-kumbh-special-train-will-run-on-tuesday-2025-02-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: नई दिल्ली हादसे के बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी, मंगलवार को चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: नई दिल्ली हादसे के बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी, मंगलवार को चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 17 Feb 2025 09:04 PM IST
विज्ञापन
सार
Bhagalpur Railway Station: नई दिल्ली हादसे के बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यहां अतिरिक्त आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती की गई है। पढ़ें पूरी खबर...।

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर कड़ी की गई सुरक्षा-व्यवस्था
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ हादसे के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है। इस सिलसिले में मालदा डिवीजन के तहत महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन भागलपुर में सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया। स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Trending Videos
यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था
नई दिल्ली हादसे के बाद भी बिहार के लोग प्रयागराज जाने से नहीं हिचक रहे हैं। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में महाकुंभ जाने वाले रेल यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ जवानों द्वारा कतारबद्ध तरीके से यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाया जा रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बिना टिकट यात्रियों को प्लेटफार्म पर प्रवेश करने से रोका जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेशन पर उदघोषणा प्रणाली को मजबूत किया गया है, ट्रेनों की समय सारिणी का स्पष्ट डिस्प्ले किया जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। पूछताछ केंद्रों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

50 से अधिक जवानों की तैनाती
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर 50 से अधिक आरपीएफ और जीआरपी जवानों को तैनात किया गया है। सोमवार को मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने स्टेशन का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ट्रेनों का संचालन समय से पूर्व सुनिश्चित किया जाए और यात्रियों को हर आवश्यक सूचना समय पर उपलब्ध कराई जाए।
मंगलवार को सुबह 11 बजे चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन
मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह 11 बजे भागलपुर से कुंभ स्पेशल ट्रेन (22 कोच) का संचालन किया जाएगा। आरपीएफ जवान यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन में चढ़ाने की व्यवस्था कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन यात्रियों से संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील कर रहा है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।