{"_id":"68b97dbbf0c13cfcb50e66fa","slug":"bihar-bandh-couple-beaten-up-in-bhagalpur-during-bandh-madrasa-principal-attacked-with-knife-in-bounsi-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Bandh: बंद के दौरान भागलपुर में दंपति से मारपीट, बौंसी में मदरसा प्रिंसिपल पर चाकू से हमला; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Bandh: बंद के दौरान भागलपुर में दंपति से मारपीट, बौंसी में मदरसा प्रिंसिपल पर चाकू से हमला; जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 04 Sep 2025 05:23 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में पूरे बिहार में एनडीए ने बंद का आह्वान किया था। इसी क्रम में भागलपुर में कार्यकर्ताओं की हरकत ने लोगों को झकझोर दिया। जहां एक दंपति को बंद समर्थकों ने पीट दिया।

भागलपुर में मारपीट का मामला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र में गुरुवार को एनडीए बंद के दौरान बड़ा बवाल देखने को मिला। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने मोटरसाइकिल से जा रहे एक दंपति के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में पूरे बिहार में एनडीए ने बंद का आह्वान किया था। इसी क्रम में भागलपुर में कार्यकर्ताओं की हरकत ने लोगों को झकझोर दिया।
पढ़ें: 'बंद के दौरान दिखी गुंडागर्दी', राजद नेता ने BJP को घेरा, कहा- बाजार-दुकानें सब तो खुलीं थीं
बौंसी में मदरसा प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला, छह बार चाकू से किए वार
भागलपुर जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंशीपुर में गुरुवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने मदरसा प्रिंसिपल पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उन पर छह बार चाकू से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल बौंसी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

Trending Videos
पढ़ें: 'बंद के दौरान दिखी गुंडागर्दी', राजद नेता ने BJP को घेरा, कहा- बाजार-दुकानें सब तो खुलीं थीं
विज्ञापन
विज्ञापन
बौंसी में मदरसा प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला, छह बार चाकू से किए वार
भागलपुर जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंशीपुर में गुरुवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने मदरसा प्रिंसिपल पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उन पर छह बार चाकू से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल बौंसी रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।