Bihar Crime: कहलगांव में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, चाकूबाजी में दो की मौत, दो घायल; पुलिस पहुंची
Jharkhand: कहलगांव एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना में चार लोग घायल हुए थे। इनमें से दो की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

विस्तार
जमीन विवाद को लेकर कहलगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों के परिजनों के अनुसार, विवाद अवध पाठक और उनकी पत्नी नीलू पाठक से जुड़ा है। आरोप है कि सोमवार को ही दोनों सड़क किनारे स्थित पांच कट्ठा जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे। इसकी जानकारी मिलने पर नीरजकांत पाठक, हरिद्वारकानाथ पाठक और उनकी बहन किरण वहां पहुंचे।

इसी दौरान मंगलवार शाम अवध पाठक और उसकी पत्नी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल किरण ने अवध पाठक और नीलू पाठक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। मृतक के बड़े भाई प्रकाश नारायण पाठक ने बताया कि वे सात भाई हैं। माता-पिता के निधन के बाद जमीन का बंटवारा हो चुका था। इसके बावजूद छठे नंबर का भाई अवध पाठक लगातार उक्त पांच कट्ठा जमीन को लेकर विवाद करता था।
पढे़ं: प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावानी
अधिकारियों का बयान
कहलगांव एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना में चार लोग घायल हुए थे। इनमें से दो की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।