सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bhagalpur News ›   Bihar girl died in agony in Kamakhya-Gaya train near Sabour on Bhagalpur-Sahibganj railway line five arrested

Bihar News: रेलवे स्टेशन पर तड़प-तड़प कर हुई थी लड़की की मौत, मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Fri, 02 May 2025 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Kamakhya-Gaya Train: कामाख्या-गया ट्रेन में लड़की की मौत मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। वहीं, मुख्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने मृतका का मोबाइल बरामद किया है।

Bihar girl died in agony in Kamakhya-Gaya train near Sabour on Bhagalpur-Sahibganj railway line five arrested
जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मालदा डिवीजन अंतर्गत भागलपुर-साहिबगज रेलखंड के बीच सबौर स्टेशन के पास पिछले 21 अप्रैल को अप कामख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट के दौरान खगड़िया निवासी काजल कुमारी (24 वर्षीय) जख्मी हो गई थी। करीब एक घंटे तक स्टेशन पर ही काजल दर्द से तड़पती रही। लेकिन किसी रेलवे पुलिस ने उसकी मदद नहीं की। उसे समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिली। परिजन किसी तरह ऑटो से काजल को लेकर मायागंज पहुंचे। लेकिन इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया था।

Trending Videos


मामले में जीआरपी भागलपुर के द्वारा अब तक पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि, कांड का मुख्य सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर घूम रहा है। सूत्रों के अनुसार, ट्रेन के कोच में काजल से बैग छिनतई कर रहे दो बदमाश के गले में दाग के निशान भी मिलने की बात सामने आ रही है। बैग छिनाझपटी के दौरान काजल ने इन बदमाशों का काफी विरोध किया था। ये दोनों बहुत शातिर अपराधी हैं, जो आरपीएफ और जीआरपी को कहीं भी पल में चकमा देकर मौके से फरार हो जाते हैं। भागलपुर पुलिस को इन दोनों शातिर की सरगर्मी से तलाश है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: शादी की खुशियां मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जली

जीआरपी भागलपुर ने बताया कि उक्त कांड में पांच अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। इसमें भागलपुर जिले के कहलगाव शहर से तीन, बांका जिले से एक और घोघा से एक अपराधी शामिल है। इनमें छोटू उर्फ अमन उर्फ अमनिया (30 वर्ष) पिता मो. शमशाद, काजीपुरा, वार्ड नंबर दो कहलगांव, फिल्टर उर्फ़ नौशाद (27) पिता  मो. सलीम, काजीपुरा, कहलगांव, सिकु पिता मो. अफसाब, पैठानपुरा, वार्ड नंबर चार कहलगांव, आनन्द गोस्वामी पिता स्वर्गीय रामानंदन गोस्वामी, जानीडीह (घोघा) मो. शादिक पिता मो. गुलाम, खरियावा, बाराहाट (बांका) शामिल हैं। जीआरपी ने बताया कि मृतका काजल से लूटी गई मोबाइल को अमनिया से बरामद किया गया है। इन अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इन सभी बदमाशों पर 304 बीएनएस के तहत गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बिहार के खिलाड़ियों को सीएम नीतीश कुमार ने दिया खास तोहफा, राजगीर में FSL का भी शुभारंभ

एडीआरएम जांच की निगरानी कर रहे
कामख्या-गया एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट कांड को मालदा डिवीजन द्वारा जांच की कार्रवाई की जा रही है। एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद इस जांच की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल, अभी इसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। मृतक काजल के परिजनों ने घटना के समय आरपीएफ व जीआरपी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। परिजनों का कहना था कि अगर काजल को समय पर एंबुलेंस की सुविधा मिल जाती तो मेरी बेटी की मौत नहीं होती।

इन शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी कैसे हुई?
बीते सोमवार की अहले सुबह करीब 3.30 बजे ट्रेन मे छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी सबौर स्टेशन के पास उतर कर फरार हो गए थे। जीआरपी द्वारा जांच के दौरान सबौर कृषि विश्वविद्यालय के गेट पर लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इसमें दिख रहे संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया। इन अपराधियों के मोबाइल के सीडीआर की जांच की गई। लोकेशन ट्रैस किया गया। घटना के समय अपराधियों ने जो कपड़े पहने थे, सभी का शिनाख्त कर सत्यापन करते हुए साक्ष्य एकत्र किया गया। इसके बाद जीआरपी ने स्थानीय पुलिस की मदद से इन अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: पटना में इन जगहों पर रग्बी, वॉलीबॉल, समेत 11 खेल होंगे, राजधानी में हुआ टॉर्च परेड

जीआरपी ने बताया कि 26 अप्रैल को सबसे पहले घोघा जानीडीह से आनंद गोस्वामी एवं बांका से मो. शादिक को पकड़ा गया। इनसे की गई पूछताछ और निशानदेही के आधार पर 28 अप्रैल को पुलिस ने कहलगांव शहर से छोटू उर्फ अमनिया, नौशाद एवं सिकु को गिरफ्तार किया। अमनिया के पास से मृतका का मोबाइल बरामद किया गया। फिलहाल, उक्त कांड में शामिल मुख्य सरगना को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार शातिर अपराधी अमनिया, नौशाद और सिकु पर साहिबगंज से भागलपुर के बीच विभिन्न ट्रेनों मे लूटपाट के कांडों में संलिप्तता रही है। इन अपराधियों पर पहले से ही रेलवे कोर्ट में विभिन्न मामलों में दर्जनों केस दर्ज है। ये अपराधी एक गिरोह में शामिल होकर इस रेलखंड पर चलने वाले विभिन्न ट्रेनों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।

जमालपुर रेल एसपी रमण कुमार चौधरी ने अमर उजाला को बताया कि रेल यात्री काजल की मौत मामले में अब तक पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रेल पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। मालदा डिवीजन के सहायक सुरक्षा आयुक्त शंभुनाथ राम ने बताया कि घटना के समय ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, मालदा डिवीजन के साहिबगंज-भागलपुर-बरियारपुर स्टेशन तक इन शातिर अपराधियों का अपना एक गिरोह सक्रिय रहता है। गिरोह में करीब 8-10 की संख्या में युवक शामिल रहते हैं। इस रेलखंड पर चलने वाली विभिन्न एक्सप्रेस, मेल ट्रेनों पर ये अपराधी ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से मोबाइल, सोने का चेन एवं कैश की लूट को अत्यंत गोपनीय ढंग से अंजाम देते रहते हैं। इन अपराधियों की सूची में अमरजीत महतो, सोनू महतो, विक्की महतो और विमल महतो शामिल हैं। भागलपुर, कहलगाव और पीरपैंती में विभिन्न रेलवे कांड में इन अपराधियों पर दर्जनों कांड दर्ज हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed