सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Khelo India Youth Games 2025: Archery concluded in Bhagalpur Maharashtra became the leader in archery

Khelo India Youth Games 2025: भागलपुर में तीरंदाजी का समापन, महाराष्ट्र बना तीरंदाजी का सिरमौर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Thu, 08 May 2025 11:11 AM IST
विज्ञापन
सार

Khelo India Youth Games 2025: भागलपुर के सैडिस कंपाउंड खेल मैदान में 7 मई को तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन गरिमामय तरीके से किया गया। यह प्रतियोगिता 4 मई से शुरू हुई थी, जिसमें देशभर से आए प्रतिभाशाली तीरंदाजों ने हिस्सा लिया। 
 

Khelo India Youth Games 2025: Archery concluded in Bhagalpur Maharashtra became the leader in archery
विजेताओं को मिलता पुरुस्कार - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भागलपुर के सैडिस कंपाउंड खेल मैदान में 7 मई को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन गरिमामय तरीके से किया गया। यह प्रतियोगिता 4 मई से शुरू हुई थी, जिसमें देशभर से आए प्रतिभाशाली तीरंदाजों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मेडल दिए गए और खेल पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Trending Videos


इस खास मौके पर भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त दिनेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार, टीएमबीयू के कुलपति डॉ. जवाहरलाल प्रसाद, सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डी.आर. सिंह, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। अर्जुन पुरस्कार विजेता कृष्णा घटक और SAI (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अधिकारियों की उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई। नवगछिया के एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह और अन्य अधिकारियों ने भी स्मृति चिन्ह दिए। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए 12 विशेषज्ञ निर्णायकों ने फैसला सुनाया। निर्णायकों का नेतृत्व मेघालय की पैया वी. वार नोंगवारी ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


तीरंदाजी में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का जलवा

भागलपुर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड खेल मैदान में बुधवार को तीरंदाजी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें देशभर से 61 युवा तीरंदाजों ने हिस्सा लिया। महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण (गोल्ड) और 2 रजत (सिल्वर) पदक जीतकर बाकी सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया। खासकर महाराष्ट्र की कंपाउंड गर्ल्स टीम ने जबरदस्त तीरंदाजी दिखाते हुए तीन पदक अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें: अपराधियों ने घर से बुलाकर युवक को मार दी गोली, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

रिकर्व बॉयज़ श्रेणी में महाराष्ट्र के उज्जल भारत ओलेकर ने शानदार खेल दिखाते हुए 6-2 से मुकाबला जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया। रिकर्व गर्ल्स वर्ग में भी महाराष्ट्र की शर्वरी सोमनाथ शिंदे ने 6-4 से जीत दर्ज कर एक और स्वर्ण पदक महाराष्ट्र की झोली में डाला। इस मुकाबले में झारखंड की तमन्ना वर्मा को सिल्वर मेडल मिला।

रिकर्व मिक्स टीम में महाराष्ट्र का दबदबा

भागलपुर में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। रिकर्व मिक्स टीम इवेंट में महाराष्ट्र के ज्ञानेश चेराले और शर्वरी शिंदे की जोड़ी ने 5-3 से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कंपाउंड बॉयज़ श्रेणी में महाराष्ट्र के मनव गनेशराव जाधव ने 145-144 के करीबी मुकाबले में जीत हासिल की। इस श्रेणी में झारखंड के दिव्यांशु सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: पहलगाम में धर्म पूछकर 26 लोगों की जान ले ली, अब बिहार में लोगों की कर रहे पिटाई, कई पर मामला दर्ज

कंपाउंड गर्ल्स में महाराष्ट्र ने तीन पदक जीते  

महाराष्ट्र की पृथिका ने गोल्ड,तेजल राजेन्द्र साल्वे ने रेल एवं वैदेही हीराचन्द जाधव नै कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। कंपाउंड मिक्स टीम इवेंट में मनव गनेशराव जाधव और तेजल राजेंद्र साल्वे की जोड़ी ने 152-151 के स्कोर से खिताब पर कब्जा जमाया। अधिकांश तीरंदाजी श्रेणियों में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला।  महाराष्ट्र ने अकेले रिकर्व और कंपाउंड दोनों वर्गों में कुल 6 स्वर्ण पदक हासिल किए । 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed