{"_id":"681a3038c2c44c1a0f0adab9","slug":"bihar-news-body-of-missing-youth-found-hanging-from-noose-in-hotel-in-bhagalpur-family-members-suspect-murder-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: लापता युवक का होटल में फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: लापता युवक का होटल में फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 06 May 2025 09:22 PM IST
विज्ञापन
सार
Dead Body of Youth in Hotel: होटल में एक युवक का फंदे से लटका हुआ शव मिला है। बताया जा रहा है कि युवक सोमवार दिन से ही पीरपैंती से लापता था। वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।

मृतक युवक और पुलिस
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
भागलपुर जिले में स्थित जोगसर थाना क्षेत्र स्थित भावना इंटरनेशनल होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब कमरा नंबर 101 में एक युवक का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जाती है। शव के पास से नोट और कुछ सामान पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान पीरपैंती के सुंदरपुर निवासी स्वर्गीय कुमार सुंदरम के 24 वर्षीय पुत्र कुशाल ठाकुर के रूप में हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, कुशाल ठाकुर पिछले सोमवार सुबह 11 बजे घर से निकला था और दोपहर करीब तीन बजे भावना इंटरनेशनल होटल पहुंचा। जहां उसने अपने नाम से कमरा बुक कराया था। इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इधर, परिजनों का कुशल से संपर्क नहीं हो पा रहा था। किसी अनहोनी से चिंतित परिजन उसकी खोजबीन में जुटे रहे। लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। इस बीच उसके मोबाइल की लोकेशन के आधार पर परिजन पीरपैंती से भागलपुर स्थित इस होटल तक पहुंचे और होटल स्टॉफ से जानकारी मिलने पर परिजनों ने जब कमरा नंबर 101 का दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद खिड़की के रास्ते कमरे में प्रवेश किया गया, जहां कुशाल का शव बेड शीट के पंखे से लटका मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान पर हमला तय, कफन बांध एक-एक भारतीय फौजी बनने को रहे तैयार', एक मंत्री का बयान
घटना की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस एवं परिजनों की सहायता से होटल के बंद कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया। पंखे से लटके शव को नीचे उतारा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट और कुछ सामान भी बरामद हुआ है, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
युवक की हत्या का लगाया आरोप
परिजनों ने आत्महत्या की आशंका को नकारते हुए इसे हत्या बताया है। मृतक के भाई मोहित ठाकुर ने बताया कि चाचा गोपाल ठाकुर जमीन के विवाद को लेकर कुशाल को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में बड़ी मम्मी पूनम ठाकुर का भी हाथ है। उन्होंने कहा कि मेरा भाई एमसीए का कोर्स कर रहा था। बता दें कि दो महीने पहले कुशाल के पिता कुमार सुंदरम की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी।
होटल के सीसीटीवी कैमरे खराब
इस होटल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि होटल की लॉबी में लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले दो महीने से बंद पड़े हैं। होटल मैनेजर के मुताबिक, कैमरों की मरम्मत का कार्य चल रहा था, इसलिए ये बंद रखे गए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। एफएसएल रिपोर्ट और सुसाइड नोट की जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
यह भी पढ़ें: राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी, स्थानीय लोगों में आक्रोश
भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक युवक का शव पंखे से लटका मिला हुआ है। युवक के शव के पास से कुछ नोट व सामान बरामद हुए हैं। एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। परिजन मौके पर ही हैं। सभी बिंदुओं पर जांचोपरांत ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। परिजन अभी आवेदन नहीं दिए हैं।