Bihar: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश में खुशी की लहर, सैंड आर्टिस्ट ने पीएम मोदी और सेना को दी अनोखी बधाई
Bihar: मधुरेंद्र ने कहा कि यह कृति उन माताओं और बहनों को समर्पित है, जिनके सिंदूर को हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उजाड़ने की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब आतंक के हर वार का जवाब दोहरी ताकत और दृढ़ संकल्प से दिया जाएगा।


विस्तार
आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंगलवार की मध्यरात्रि को की गई इस संयुक्त सैन्य कार्रवाई की जानकारी जैसे ही बुधवार सुबह टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों तक पहुंची, देशभर में उत्सव का माहौल बन गया।
लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर, पटाखे चलाकर और गले मिलकर अपनी खुशी का इजहार किया। इसी कड़ी में बिहार के चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी अनोखी कलाकृति के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को बधाई दी है।
पीपल के पत्तों पर उकेरा संदेश
मधुरेंद्र ने पीपल के महज तीन सेंटीमीटर छोटे पत्तों पर भारतीय सैनिकों की वीरता और प्रधानमंत्री मोदी का चित्र उकेरते हुए "थैंक्यू मोदी जी फॉर ऑपरेशन सिंदूर" संदेश लिखा है। उन्होंने बताया कि इस कलाकृति को तैयार करने में उन्हें लगभग पाँच घंटे लगे। यह न सिर्फ कला का अद्भुत उदाहरण है, बल्कि राष्ट्रभक्ति और भावनात्मक समर्पण का प्रतीक भी है।
पढ़ें: हमेशा याद रहे 'ऑपरेशन सिंदूर'...इसलिए अपने बच्चों को दिया यही नाम; देशभक्ति में लिया फैसला
'शहीदों को समर्पित है यह रचना'
मधुरेंद्र ने कहा कि यह कृति उन माताओं और बहनों को समर्पित है, जिनके सिंदूर को हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में उजाड़ने की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब आतंक के हर वार का जवाब दोहरी ताकत और दृढ़ संकल्प से दिया जाएगा।”
‘यह समय एकजुटता का है’
मधुरेंद्र ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह समय राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर एकजुट होने का है। हमें राष्ट्रहित में सरकार और सेना के साथ खड़े होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी का साहसी और निर्णायक नेतृत्व सराहनीय है। गौरतलब है कि मधुरेंद्र पूर्व में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चलाए गए विभिन्न अभियानों और निर्णयों को लेकर अपनी सैंड आर्ट के जरिए जागरूकता फैलाते रहे हैं। उनकी कृतियाँ समाज में सकारात्मक सोच और राष्ट्रप्रेम का संदेश देती हैं।