Bihar: नवगछिया में दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या, अवैध संबंध से इनकार करने पर आरोपी ने मारी गोली
Bihar: घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। परिजनों ने दावा किया कि उन्होंने आरोपी से हथियार भी छीन लिया था, लेकिन वह भीड़ से छूटकर भागने में सफल रहा।

विस्तार
अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भागलपुर जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला नवगछिया पुलिस जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीनटंगा गांव स्थित बालू टोला का है, जहां गुरुवार को दिनदहाड़े एक 26 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गांव के ही युवक प्रकाश मंडल महिला पर लंबे समय से अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गुस्से में आकर घर में घुसकर उसकी कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी का पुराना दबाव
परिजनों के अनुसार, आरोपी प्रकाश मंडल विगत कई महीनों से मृतका को लगातार परेशान कर रहा था। वह आए दिन महिला के घर के आसपास घूमता रहता था और उससे मोबाइल नंबर मांगने के साथ-साथ अकेले में मिलने का दबाव डालता था। हर बार मृतका ने सामाजिक मर्यादा और पारिवारिक मूल्यों का हवाला देकर उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। गुरुवार को आरोपी ने एक बार फिर मोबाइल नंबर मांगने और बातचीत की जिद की। जब मृतका ने सख्ती से विरोध किया, तो प्रकाश मंडल ने उसके घर में घुसकर उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
पढ़ें: डिप्टी CM विजय सिन्हा पहुंचे गया जी, विष्णुपद मंदिर में की विशेष पूजा-अर्चना; तेजस्वी पर साधा निशाना
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। परिजनों ने दावा किया कि उन्होंने आरोपी से हथियार भी छीन लिया था, लेकिन वह भीड़ से छूटकर भागने में सफल रहा। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आक्रोश है। घटना की सूचना पाकर गोपालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित
नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है और संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतका के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई और त्वरित न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि प्रकाश मंडल पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो मृतका की जान बचाई जा सकती थी।