सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bhagalpur News ›   Lok Sabha: Grand alliance candidate, an independent candidate filed nomination for LS elections in Banka

Lok Sabha: बांका में लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के प्रत्याशी, एक निर्दलीय उम्मीदवार ने किया नामांकन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांका Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 02 Apr 2024 08:03 PM IST
सार

Lok Sabha Polls: बांका में लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव ने नामांकन किया। इस दौरान गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव और जमुई की प्रत्याशी अर्चना रविदास मौजूद रहे। वहीं, एक निर्दलीय उम्मीदवार जवाहर झा ने भी पर्चा भरा है।
 

विज्ञापन
Lok Sabha: Grand alliance candidate, an independent candidate filed nomination for LS elections in Banka
नामांकन के बाद सभा करते राजद नेता और कार्यकर्ता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के बांका में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत का पारा चढ़ रहा है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव के लिए नामांकन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में महागठबंधन के बांका के प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव और एक निर्दलीय प्रत्याशी जवाहर झा ने भी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पर्चा भर दिया। जयप्रकाश नारायण यादव बांका से महागठबंधन के राजद कोटे से उम्मीदवार हैं। वहीं, जवाहर झा बांका से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं। इस दौरान महागठबंधन के बड़े-बड़े नेता नामांकन के लिए बांका पहुंचे और प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण की हौसला अफजाई की। गौरतलब है कि जयप्रकाश नारायण यादव बांका से राजद के उम्मीदवार हैं।

Trending Videos


वहीं, इस कार्यक्रम के बाद शहर विजयनगर के पास महागठबंधन के तमाम नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया। जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का काफी जन सैलाब देखने को मिला। बताया जा रहा है कि पूरा बांका आरजेडी मय हो गया था। बांका में महागठबंधन के तमाम बड़े नेताओं के साथ राजद के जमुई लोकसभा की प्रत्याशी अर्चना रविदास और झारखंड से गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव भी  जनसभा में शामिल हुए। बांका लोकसभा सीट से गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव ने भी दावेदारी की थी। लेकिन सीट शेयरिंग के बाद पार्टी ने फिर से एक बार जयप्रकाश नारायण यादव पर भरोसा जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


जनसभा को संबोधित करते हुए अर्चना रविदास ने कहा कि बीजेपी का ‘अब की बार 400 पार’ का नारा केवल जुमलाबाजी है, कुछ नहीं होने वाला है। अब की बार महागठबंधन बिहार में 40 सीट जीतेगा। जयप्रकाश नारायण यादव के नामांकन में धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव, कटोरिया के पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, पूर्व मंत्री जावेद इकबाल अंसारी, पूर्व विधायक भोला यादव कटोरिया, पूर्ण मंत्री विजय प्रकाश और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, राजद नेता प्रदीप कुमार पप्पू, जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर समेत हजारों की संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed