बिहार: दरभंगा में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, सवालों पर कन्नी काट गए सुशील मोदी
महिलाओं और बच्चियों के सुरक्षा के तमाम दावों के बाद भी देश में दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बिहार के दरभंगा की है जहां एक ऑटो ड्राइवर ने पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म की जघन्य वारदात का अंजाम दिया। वहीं, इस बारे में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से सवाल किया गया तो वह जवाब देने के बजाय बिना कुछ कहे वहां से चले गए।
पुलिस उप अधीक्षक अनोज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ऑटो ड्राइवर बच्ची को एक बगीचे में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि मामला सामने आने के बाद देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Bihar: A tempo driver arrested on charges of raping a 5-year-old girl in Sadar police station limits of Darbhanga, on Friday. Anoj Kumar, Deputy Superintendent of Police says, "We have been told the tempo driver took her to a garden & raped her. Victim is undergoing treatment". pic.twitter.com/EzPGohNHAc
— ANI (@ANI) December 7, 2019
पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित बच्ची के परिवार के मुताबिक वो घर के बाहर खेल रही थी तभी आरोपी वहां आया और बच्ची को बहला-फुसलाकर ले गया। आरोपी सुनसान इलाके वाले एक बगीचे में पहुंचा और उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
बच्ची को घर के पास ना पाकर घरवाले उसे खोजने लगे तभी किसी ने बताया कि उन्होंने बच्ची को ऑटो पर बैठे देखा था। यह सुनकर परिजन बच्ची को इधर-उधर ढूंढने लगे। तभी बच्ची के पिता की नजर सड़क किनारे खड़े एक ऑटो पर पड़ी, जब वह नजदीक पहुंचे तो उन्हें बच्ची के रोने की आवाज आई तो लोग वहां पहुंचे और उन्होंने बच्ची को वहां से निकाला।
पीड़ित बच्ची के पिता की मानें तो अगर कुछ पल की देरी होती तो आरोपी उसकी जान लेने की फिराक में था। आरोपी की पहचान भगवानपुर निवासी तेतर साहनी के रूप में हुई है।