सब्सक्राइब करें

बिहार: नई सरकार के गठन को लेकर दिनभर गहमागहमी, नीतीश सोमवार को लेंगे सीएम पद की शपथ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: Sneha Baluni Updated Sun, 15 Nov 2020 10:59 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर रविवार का दिन अहम रहा। नीतीश कुमार को आज एनडीए के विधायक दल का नेता चुन लिया गया । अब सोमवार अपराह्न 4.30 बजे नई सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा। विधानमंडल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन भाजपा के आग्रह पर पद को स्वीकार किया है। इससे पहले नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है। वहीं, आज भाजपा और जदयू विधायक दल की बैठक हुई। तारकिशोर प्रसाद को भाजपा और नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद सभी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव ने भी सरकार गठन को लेकर नीतीश के घर पर बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बनी। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-

bihar election result 2020 live updates nda meeting rajnath fadnavis nitish bhupendra yadav bjp jdu govt formation
नीतीश कुमार - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

10:50 PM, 15-Nov-2020

भाजपा नेता गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला

भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने शिवानंद तिवारी के बयान को रीट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के बारे में बिहार में महागठबंधन के सहयोगी पार्टी आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी कहते हैं कि राहुल गांधी नॉन सीरीयस पर्यटक राजनेता है। शिवानंद जी तो राहुल जी को ओबामा से ज़्यादा जानने लगे है। फिर भी कांग्रेस चुप क्यों?

09:40 PM, 15-Nov-2020

चुनाव चरम पर था राहुल पिकनिक मना रहे थे

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि चुनाव अपने चरम पर था और राहुल गांधी शिमला में बहन प्रियंका के साथ पिकनिक पर थे। क्या पार्टी ऐसे ही चल रही है? आरोपों को उस तरह से लगाया जा सकता है जिस तरह से कांग्रेस को चलाया जा रहा है?" इससे भाजपा को फायदा हो रहा है।
09:27 PM, 15-Nov-2020

राजद नेता शिवानंद तिवारी का कांग्रेस पर हमला

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने रविवार को कांग्रेस पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन के लिए घातक साबित हुई। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में 70 उम्मीदवार उतारे थे,लेकिन 70 सार्वजनिक रैलियां भी नहीं कीं। राहुल गांधी 3 दिन के लिए आए, प्रियंका नहीं आईं, जो बिहार से अपरिचित थे वे यहां आए। यह सही नहीं है।



 
08:23 PM, 15-Nov-2020

राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने तारकिशोर और रेणु देवी को दी बधाई 

राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि विधानमंडल का सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के लिए तारकिशोर जी को हार्दिक बधाई। वहीं एक अन्य ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि समाज के हाशिए से राजनीति में कदम रखकर आगे बढ़ते हुए बिहार विधान मंडल का उप नेता चुने जाने के लिए श्रीमती रेणु देवी जी को हार्दिक बधाई ।
07:55 PM, 15-Nov-2020

गिरिराज सिंह ने रेणु देवी को दी बधाई

गिरिराज सिंह ने रेणु देवी को बिहार विधानमंडल की उपनेता चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अति साधारण परिवार से आने वाली श्रीमती रेणु देवी जी को विधानमंडल के उपनेता चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई। आप आधी आबादी के साथ साथ पिछड़े एवं वंचितों का नेतृत्व करती हैं, आप भाजपा की उस समाज में आवाज़ बने ,यही मेरी शुभकामनाएं हैं।



वहीं इससे पहले  उपमुख्यमंत्री पद को लेकर भी गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आदरणीय सुशील जी आप नेता हैं, उप मुख्यमंत्री का पद आपके पास था, आगे भी आप भाजपा के नेता रहेंगे ,पद से कोई छोटा बड़ा नहीं होता । 
06:57 PM, 15-Nov-2020

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार को बधाई दी

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार में एनडीए विधानमंडल दल का नेता चुने जाने पर नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि फिर एक बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनने जा रही है जो प्रदेश की जनता द्वारा विकास के लिए दिए जनादेश के लिए काम करेगी। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
06:00 PM, 15-Nov-2020

गिरिराज सिंह ने तारकिशोर को दी बधाई

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने पर तारकिशोर प्रसाद को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि तारकिशोर जी आप आज विधानमंडल दल के नेता सर्वसम्मति से चुने गए है ..आप सर्वसमाज को लेकर चलेंगे ऐसा मेरा विश्वास है ..महादेव आपको सफलता दे।

 
05:53 PM, 15-Nov-2020

सुशील मोदी को लेकर गिरिराज बोले- पद से कोई छोटा बड़ा नहीं होता

उपमुख्यमंत्री पद को लेकर गिरिराज सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आदरणीय सुशील जी आप नेता हैं, उप मुख्यमंत्री का पद आपके पास था, आगे भी आप भाजपा के नेता रहेंगे ,पद से कोई छोटा बड़ा नहीं होता ।
05:20 PM, 15-Nov-2020

तारकिशोर प्रसाद ने उपमुख्यमंत्री पद को लेकर साधी चुप्पी

भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता चुने जाने पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुझे जो जम्मेदारी दी गई है, उसे मैं अपनी क्षमता के अनुसार निर्वाह करूंगा की कोशिश करूंगा। वहीं जब तारकिशोर से उपमुख्यमंत्री पद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
04:56 PM, 15-Nov-2020

भाजपा के पास 74 सीट लेकिन सीएम का दावेदार कोई नहीं- मनोज झा

राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने कहा कि यह कितनी बड़ी विडंबना है कि भाजपा 74 सीट लाती है लेकिन सीएम का चेहरा नहीं है उनके पास, मिल भी नहीं रहा है, खोजना भी नहीं चाह रहे हैं, बड़ा दबाव है! तो 40 सीट वाले को सीएम पद का उम्मीदवार चुनेंगे। चार सीट हम और वीआईपी की है। इस विडंबना का अनफोल्डिंग आगे कैसे होगा, हमें इंतजार है।
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed