{"_id":"69323ec2cc5e5b94d301547a","slug":"mp-weather-today-intense-cold-wave-grips-madhya-pradesh-pachmarhi-coldest-at-6-6-degrees-mercury-drops-belo-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: ग्वालियर-चंबल में ठिठुरन बढ़ी, रीवा सबसे ठंडा, प्रदेश के 17 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: ग्वालियर-चंबल में ठिठुरन बढ़ी, रीवा सबसे ठंडा, प्रदेश के 17 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Fri, 05 Dec 2025 07:10 PM IST
सार
मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है। रीवा सबसे ठंडा रहा जहां तापमान 5.8 डिग्री तक गिरा। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित 17 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और उत्तरी हवाओं के कारण ठंड लगातार बढ़ रही है।
विज्ञापन
मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर भारत से चल रहीं बर्फीली हवाओं ने मध्यप्रदेश में फिर कड़ाके की ठंड बढ़ा दी है। गुरुवार-शुक्रवार की रात भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित 17 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ। औसतन रात के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आई है। रीवा इस बार पहाड़ी स्टेशन पचमढ़ी से भी ज्यादा सर्द रहा। यहां पारा 5.8 डिग्री तक गिर गया। भोपाल में 8.2°, ग्वालियर में 7.5°, जबलपुर में 9.9° और इंदौर में 11° तापमान रिकॉर्ड हुआ। राजगढ़ (6°), पचमढ़ी (6.7°), शिवपुरी (7°), उमरिया (7.1°), नौगांव (8.2°) समेत अन्य शहर भी तेज ठंड की चपेट में रहे।
क्यों बढ़ी ठंड?
हिमालयी क्षेत्र में लगातार सक्रिय दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी–बारिश की स्थिति बनी हुई है। इसके बाद आने वाली उत्तरी हवाएं प्रदेश में तापमान तेजी से गिरा रही हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 7–8 दिसंबर को उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में ठिठुरन और बढ़ेगी, जबकि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी कड़ाके की ठंड महसूस होगी।
5 और 7 दिसंबर को पहाड़ों में बर्फबारी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 5 और 7 दिसंबर को बर्फबारी और वर्षा की संभावना जताई है। इसके बाद हवा की दिशा उत्तरी हो जाएगी। इससे 7-8 दिसंबर को उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में ठंड का असर और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में भी ठिठुरन बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें-अनुपूरक बजट पर तीखी बहस, कांग्रेस ने बताया जनविरोधी, भाजपा ने कहा- विकासोन्मुखी बजट, कल भी होगी चर्चा
इस बार दिसंबर भी तोड़ेगा रिकॉर्ड
मौसम विभाग का कहना है कि इस वर्ष ठंड सामान्य से कहीं अधिक प्रचंड है। भोपाल में नवंबर की सर्दी ने 84 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, वहीं इंदौर में 25 वर्षों में सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। अनुमान है कि दिसंबर में भी ऐसा ही तीखा ठंड का दौर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-भोपाल की बड़ी झील में शिकारा सेवा का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, 20 शिकारे बड़े तालाब में उतारे
Trending Videos
क्यों बढ़ी ठंड?
हिमालयी क्षेत्र में लगातार सक्रिय दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी–बारिश की स्थिति बनी हुई है। इसके बाद आने वाली उत्तरी हवाएं प्रदेश में तापमान तेजी से गिरा रही हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 7–8 दिसंबर को उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में ठिठुरन और बढ़ेगी, जबकि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी कड़ाके की ठंड महसूस होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 और 7 दिसंबर को पहाड़ों में बर्फबारी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 5 और 7 दिसंबर को बर्फबारी और वर्षा की संभावना जताई है। इसके बाद हवा की दिशा उत्तरी हो जाएगी। इससे 7-8 दिसंबर को उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में ठंड का असर और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में भी ठिठुरन बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें-अनुपूरक बजट पर तीखी बहस, कांग्रेस ने बताया जनविरोधी, भाजपा ने कहा- विकासोन्मुखी बजट, कल भी होगी चर्चा
इस बार दिसंबर भी तोड़ेगा रिकॉर्ड
मौसम विभाग का कहना है कि इस वर्ष ठंड सामान्य से कहीं अधिक प्रचंड है। भोपाल में नवंबर की सर्दी ने 84 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, वहीं इंदौर में 25 वर्षों में सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। अनुमान है कि दिसंबर में भी ऐसा ही तीखा ठंड का दौर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-भोपाल की बड़ी झील में शिकारा सेवा का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, 20 शिकारे बड़े तालाब में उतारे

कमेंट
कमेंट X