{"_id":"6932dfba66facafe7f0d5de5","slug":"110-complaints-registered-39-resolved-on-the-spot-roorkee-news-c-5-1-drn1027-849855-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: 110 शिकायतें दर्ज, 39 का मौके पर समाधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: 110 शिकायतें दर्ज, 39 का मौके पर समाधान
विज्ञापन
विज्ञापन
झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व दर्जाधारी मंत्री देशराज कर्णवाल ने किया। शिविर ब्लॉक रुड़की के तीन गांवों-हथियाथाल, लाठरदेवा शेख और पनियाली नगला कुबड़ा में लगाया गया।
शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी शिकायतें संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं। शिविर के दौरान कुल 110 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें हथियाथाल से 24, लाठरदेवा शेख से 48 और पनियाली नगला कुबड़ा से 38 शिकायतें दर्ज हुईं।
इनमें राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, राजस्व भूमि, आवास योजना, आधार कार्ड, दिव्यांग पेंशन, छात्रवृत्ति, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन तथा शौचालय जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। 39 शिकायतों का निस्तारण शिविर स्थल पर किया गया। जिला स्तर की समस्याओं को जिलाधिकारी और शासन को भेजा जाएगा।
देशराज कर्णवाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौड़, मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार, ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Trending Videos
शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी शिकायतें संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं। शिविर के दौरान कुल 110 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें हथियाथाल से 24, लाठरदेवा शेख से 48 और पनियाली नगला कुबड़ा से 38 शिकायतें दर्ज हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, राजस्व भूमि, आवास योजना, आधार कार्ड, दिव्यांग पेंशन, छात्रवृत्ति, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन तथा शौचालय जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। 39 शिकायतों का निस्तारण शिविर स्थल पर किया गया। जिला स्तर की समस्याओं को जिलाधिकारी और शासन को भेजा जाएगा।
देशराज कर्णवाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौड़, मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार, ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।