सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Election: Threatening songs by RJD supporters flood social media

Bihar: राजद समर्थकों की धमकी भरे गीतों की सोशल मीडिया पर भरमार, खेसारी के आपत्तिजनक गीत पर 2.8 करोड़ व्यूज

अमर उजाला ब्यूरो Published by: लव गौर Updated Sat, 25 Oct 2025 08:35 AM IST
सार

बिहार चुनाव के बीच राजद समर्थकों की धमकी भरे गीतों की सोशल मीडिया पर भरमार है। सत्ता में आते ही घर से उठा लेने और हत्या करने की धमकी दी जा रही है। राजद उम्मीदवार खेसारी के आपत्तिजनक गीत पर 2.8 करोड़ व्यूज है। 

विज्ञापन
Bihar Election: Threatening songs by RJD supporters flood social media
राजग समर्थकों की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भईया के आबे दे सत्ता रे, कट्टा सटा के उठा लेबऊ घरा से रे, घरे-घरे से चलतउ राइफल का दाना, यादव के नाम से ना केस लेतउ थाना, मार देहिब गोली त छेदत निकली, इहां अहिरे के चलल बा अहिरे के चली। ये उन कुछ गानों के बोल हैं, जिसमें एक जाति विशेष की ओर से राजनीतिक विरोधियों को घर से उठा लेने, हत्या करने जैसी सीधी धमकी दी जा रही है।
Trending Videos


ये गाने न सिर्फ राजद समर्थक चुनाव प्रचार में बजा रहे हैं, बल्कि यूट्यूब पर ऐसे आपत्तिजनक गीतों की भरमार हैं। इनमें से एक गाना...अहिरे के चली राजद उम्मीदवार खेसारी लाल का भी है, जिसके यूट्यूब पर 2.8 करोड़ व्यूज हैं। यूट्यूब पर 13 दिन पहले अपलोड किए गए गांधी लाल यादव के गाने के बोल हैं भईया के आबे दे सत्ता रहे उठा लेबौ घरा से ले। इस गाने को खबर लिखे जाने तक 37 हजार व्यूज मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


वीडियो में राइफल उठाए यादव बंदूक से फायर कर गाना गाते दिख रहे हैं। महेश हलचल के लालूजी के लालटेन तेजस्वी जी के तेल टाइटल वाले गाने में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री चिराग को सीधे धमकी दी गई है। गाने के बोल हैं-मार देबौ माचिस हेलिकॉप्टर जर जैतो रे, धुंआं-धुआं हो जैतो रे। इस वीडियो के 2.4 करोड़ व्यूज हैं। इन गानों में गायक और कोरस में उनका साथ देने वाले हरे गमछे में हैं। ये या तो तेजस्वी की जीत का दावा कर रहे हैं या फिर उनकी जीत के बाद की स्थिति बयां कर रहे हैं।

ऐसे ही दर्जनों गाने सोशल मीडिया, यूट्यूब पर वायरल हैं, जिनमें सीधे-सीधे धमकी दी गई है। मसलन पावर होला खाली ई अहीर में टाइटिल सॉन्ग, जिसके गायक टुनटुन यादव की एक पंक्ति है- सिक्सर का मारब छाती में, खाली इ पावर बा यादव जाती में। इसके अलावा यूट्यूब पर 8.9 लाख व्यूज वाले गाने की पंक्ति है-बन जो छौड़ी तेजस्वी यादव के जान, केसवा लड़ै में हो जैतो आसान।

पीएम ने बनाया मुद्दा, कहा-अभी  से घर से उठाने की दे रहे धमकी
समस्तीपुर में चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए पीएम ने आपत्तिजनक गीतों को जंगलराज की आहट बताया। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस का यह लठबंधन अभी से छर्रा, कट्टा, दुनाली के जरिये घर से उठाने की धमकी देने लग गए। इनका प्रचार इन्हीं धुनों पर चल रहा है। बदनियती लठबंधन वाले पुराने जंगलराज का दिन वापस लाने का प्रचार कर रहे हैं। माताओं-बहनों के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए इस चुनाव में भी जंगलराज वालों का डब्बा गोल करना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed