{"_id":"66eec05baaf046dc8a01bf01","slug":"bihar-news-cm-nitish-kumar-party-formed-state-executive-veterans-got-the-responsibility-jdu-news-2024-09-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की पार्टी की राज्य कार्यकारिणी का किया गठन, इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की पार्टी की राज्य कार्यकारिणी का किया गठन, इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sat, 21 Sep 2024 06:18 PM IST
सार
विधानसभा चुनाव से पहले जदयू ने सभी प्रकोष्ठों को भंग कर दिया है। पार्टी ने नए सिरे से सभी प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। साथ ही सभी नेताओं विधानसभा चुनाव को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
विज्ञापन
सीएम नीतीश कुमार व अन्य नेता।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के राज्य कार्यकारिणी का गठन किया गया है। कार्यकारिणी में सीएम नीतीश कुमार के करीबी नेताओं को जगह दी गई है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जदयू पूरी तरह तैयार दिख रही है। इसलिए चुनाव से पहले पार्टी ने सभी प्रकोष्ठों को भंग कर दिया है। पार्टी ने नए सिरे से सभी प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। साथ ही सभी नेताओं विधानसभा चुनाव को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
Trending Videos
62 नेताओं को कार्यकारिणी में जगह
जदयू की 68 सदस्यीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा, केद्रीय मंत्री ललन सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, विजेंद्र प्रसाद याव, विजेंद्र प्रसाद याव, विजय कुमार चौधरी, उमेश कुशवाहा, दशई चौधरी, चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्र, विजय कुमार, संतोष कुशवाहा, दुलाल चंद्र गोस्वामी, अनिल प्रसाद हेगड़े, कविता सिंह, राम कुमार शर्मा, अश्वमेघ कुमार, अशफाक करीम, कैलाश बैठा, मनोज कुशवाहा, कृष्णनंदन वर्मा, चंद्रिका राय, शैलेश कुमार, मंजू वर्मा, श्याम बिहार प्रसाद, दिव्यांशु भारद्वाज, अभिराम शर्मा समेत 62 नेताओं को शामिल किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शत प्रतिशत खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ एवं युवा जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान में जदयू के प्रदेश सचिव रहे दिव्यांशु भारद्वाज ने कहा कि आज जनता दल यूनाइटेड द्वारा जारी किए गए राज्य परिषद सदस्यों की सूची में शामिल करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ,केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, संजय गांधी जी समेत पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं के प्रति आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ पार्टी ने मेरे ऊपर यह जिम्मेदारी दी है, उस पर शत प्रतिशत खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा।