{"_id":"678cd32a2597925a3d0dee6c","slug":"bihar-news-extortion-demanded-from-mp-sanjay-yadav-close-to-rjd-leader-tejashwi-yadav-patna-police-2025-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, गुहार लगाने थाना पहुंचे सांसद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, गुहार लगाने थाना पहुंचे सांसद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sun, 19 Jan 2025 03:55 PM IST
सार
RJD News: सांसद संजय यादव ने सचिवायल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि रविवार को कॉल कर किसी ने 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।
विज्ञापन
सांसद संजय यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।
- फोटो : सोशल मीडिया।
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में राजनेताओं को धमकी मिलने का सिलसिला जा रही है। नीतीश सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम के सबसे करीबी सांसद संजय यादव को धमकी मिली है। अपराधियों ने संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। इतना ही नहीं अपराधियों ने रंदगारी की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। घटना के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया।
Trending Videos
थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई
इधर, पीड़ित सांसद संजय यादव ने सचिवायल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि रविवार को कॉल कर किसी ने 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। पुलिस से अपील हे कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और अपराधियों को गिरफ्तार करे। आपको बता दें कि संजय यादव मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नांगल सिरोही गांव के रहने वाले है। इधर, इस मामले में RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि राज्यसभा सांसद संजय यादव को अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ़ जोगा डॉन ने विदेशी नंबर से कॉल कर धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांच दिन पहले मंत्री संतोष सिंह को दी थी धमकी
बता दें कि 14 जनवरी को नीतीश सरकार के मंत्री मंत्री संतोष सिंह को धमकी दी गई थी। मंत्री से बदमाशों ने कॉल और सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर 30 लाख रुपये की डिमांड की है। इतना ही नहीं रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले बदमाश ने खुद को लाॅरेंस बिश्नोई बताते हुए कि कहा कि जल्दी से जल्दी 30 लाख रुपये भेज दो। नहीं तो जिस तरह बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई, उस तरह तुम्हारा भी हाल होगा। घटना के बाद मंत्री संतोष सिंह ने फौरन बिहार के डीजीपी से इस मामले की शिकायत की थी। डीजीपी विनय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया थी। इसके बाद पटना पुलिस की टीम ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर लिया था।