सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News: Fire brigade team will conduct audit and mock drill in NTPC Kahalgaon, Bhagalpur News Fire Safety

Bihar News: आग से सुरक्षा और बचाव का आकलन करने एनटीपीसी में जाएगी फायर ब्रिगेड की टीम, ऑडिट और मॉक ड्रिल करेगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर Published by: आदित्य आनंद Updated Sat, 17 May 2025 11:11 AM IST
सार

2340 मेगावाट क्षमता वाली इस बिजली परियोजना में कई महत्वपूर्ण विधुत संयंत्र, चिमनी आदि लगे हुए हैं। इसलिए यहां आग से बचाव के उपाय का जायजा लेने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम आ रही है। 

विज्ञापन
Bihar News: Fire brigade team will conduct audit and mock drill in NTPC Kahalgaon, Bhagalpur News Fire Safety
एनटीपीसी कहलगांव। - फोटो : सोशल मीडिया।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भागलपुर जिले में स्थित कहलगांव एनटीपीसी परियोजना में आगामी 19 मई को अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया जाना हे। इसके लिए परियोजना परिसर में फायर ऑडिट और मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, पटना के निर्देश पर यह महत्वपूर्ण कवायद होने जा रही है। कहलगांव के अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी के माध्यम से एनटीपीसी प्रबंधन को इस संबंध में आधिकारिक नोटिस भेज दिया गया है। इस नोटिस में संस्थान में अग्नि आपदाओं से जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अग्नि निवारण एवं सुरक्षा उपायों की विस्तृत समीक्षा की जरूरत बताई गयी है। इसी उद्देश्य को लेकर फायर ऑडिट एवं मॉक ड्रिल आयोजित करना जरूरी बताया गया है।

Trending Videos


आपदा से निपटने को लेकर की जा रही है
यह कार्रवाई राष्ट्रीय भवन संहिता 2016 एवं बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली 2021 के प्रावधानों के तहत की जा रही है। निर्धारित तिथि पर परियोजना प्रबंधन या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि को मौजूद रहने के लिए कहा गया है। कहलगांव के अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी, विजेन्द्र कुमार ने बताया कि एनटीपीसी कहलगांव परियोजना में फायर ऑडिट और मॉक ड्रिल करने का निर्देश मुख्यालय स्तर से प्राप्त हुआ है। यह पहल संस्थान की अग्नि सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने और किसी भी संभावित आपदा से निपटने को लेकर की जा रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


एनटीपीसी को हाई अलर्ट पर रखा गया है
बता दें कि पिछले दिनों ही केंद्र सरकार के निर्देश पर एनटीपीसी कहलगाव परियोजना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक परियोजना के भीतर काम करते है। ऐसी स्थिति में मानवीय सुरक्षा और किसी भी आपदा से निपटने के लिए फायर आडिट एवं माकड्रिल की तैयारी अनिवार्य हो जाता है।
4415 करोड़ रुपये की यह परियोजना बाढ़ की समस्या से निपटने में करेगी मदद, पढ़िए पूरी खबर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed