Bihar: गोपाल खेमका को पटना के ही शूटर ने मारी थी गोली, अंतिम संस्कार में आए संदिग्ध समेत पांच से पूछताछ जारी
Gopal Khemka Murder Case : डीजीपी ने कहा कि पटना पुलिस ने गोपाल खेमका हत्याकांड में दो संदिग्धों को और हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ जारी है। तकनीकी अनुसंधान की कार्रवाई भी की जा रही है, जिससे पुलिस हत्यारों तक पहुंचने की आशा कर रही है।

विस्तार
बिहार के बड़े उद्योग पति गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी लीड मिली है। पुलिस ने दो शूटर को हिरासत में लिया है। उसकी निशानदेही के आधार पर पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि गोपाल खेमका की हत्या के लिए पटना सिटी से शूटर हायर किए गए थे। उसने ही गोपाल खेमका के सिर में गोली मारी थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो उसका नाम विजय है। उसपर हत्या के तीन मामले दर्ज हैं। हालांकि, वह इस वक्त फरार है। पुलिस ने उससे जुड़े कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उसकी निशानदेही पर पटना समेत कई जिलों में छापेमारी चल रही है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए संदिग्ध की निशानदेही पर दो और अपराधियों को पकड़ा है।

इधर, गोपाल खेमका के अंतिम संस्कार में आए एक शख्स को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह पुष्प गुच्छ लेकर गुलबी घाट पहुंचा था। सूत्र बता रहे हैं कि इस हत्याकांड में यह संदिग्ध भी शामिल था। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। जल्द ही पटना पुलिस की टीम बड़ा खुलासा कर सकती है। वहीं इस मामले में बिहार पुलिस ने दो शूटरों को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने खोला मोर्चा, तेजस्वी यादव बोले- विरोध में चक्काजाम करेंगे
डीजीपी ने कहा- जल्द ही इस कांड का उद्भेदन होगा
बिहार पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि गोपाल खेमका हत्या मामले में पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम प्रभावी ढंग से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मैंने एसटीएफ में जाकर अनुसंधान की स्थिति का जायजा लिया। काफी प्रगति हुई है, लेकिन इसे साझा नहीं किया जा सकता। हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस कांड का उद्भेदन होगा।"
गोपाल खेमका को पहले से पुलिस सुरक्षा दी गई थी
डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि गुंजन खेमका की हत्या के बाद 2018 में उन्हें अंगरक्षक प्रदान किया गया था। गुंजन खेमका के हत्या कांड में चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, और वैशाली पुलिस ने एक महीने के भीतर मामले का उद्भेदन किया था। हालांकि, अप्रैल 2024 के बाद गोपाल खेमका की सुरक्षा हटा दी गई थी, जिस पर भी जांच चल रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.