सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar news: Internet service stopped in West Champaran till further orders, all social sites will remain close

Bihar news : पश्चिमी चंपारण में इस तारीख तक इंटरनेट सेवा ठप; सभी सोशल साईट रहेंगे बंद, वजह यह है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण Updated Tue, 22 Aug 2023 08:42 PM IST
सार

Bihar news : पश्चिमी चंपारण में 24 अगस्त तक इंटरनेट सेवा ठप रहेंगे। गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए अगले आदेश तक वहां इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान सभी सोशल साइट्स को बैन कर दिया गया है। 

विज्ञापन
Bihar news: Internet service stopped in West Champaran till further orders, all social sites will remain close
इस पत्र में लिखा है इंटरनेट सेवा बंद करने की वजह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बगहा में हुए उपद्रव के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए अगले आदेश तक वहां इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है। यह निर्देश अफवाहों पर रोक लगाने के उद्देश्य से किया गया है। फिलहाल पश्चिमी चंपारण में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा ठप रहेगी। इस दौरान सभी सोशल साइट्स को बैन कर दिया गया है। गृह विभाग के द्वारा जारी पत्र में 22 अगस्त से 24 अगस्त की रात्रि 8 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगी।
Trending Videos


जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प
बगहा के नगर थाना क्षेत्र के रतनमाला में महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई जिसमें लगभग दर्जन लोग घायल हो गए। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। आननफानन में सभी घायलों को अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के बाद रतनमाला में स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की उड़ी थी अफवाह 
महावीरी झंडा जुलूस के वक्त लोगों में मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की अफवाह उड़ी। इस अफवाह के कारण बगहा के रतनमाला में दो पक्षों में झड़प हो गया। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। देखते ही देखते पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। वहीं दूसरी तरफ डीएम दिनेश रॉय और डीआईजी जयंतकांत लगातार इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। पुलिस इस मामले में 45 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

आगजनी के साथ जमकर हुआ था पथराव   
स्थानीय लोगों के अनुसार रतनमाला से महावीरी अखाड़ा समिति के द्वारा महावीर जुलूस निकाला जा रहा था। तभी रतनमाला स्थित बड़ी मस्जिद के पास कुछ लोगों ने जुलूस का विरोध किया। इसी बात को लेकर दूसरा पक्ष पूरी तरह से उग्र हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष में पथराव होने लगा। इस दौरान  आगजनी भी हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला को शांत करने में जुट गई।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed