{"_id":"64e4d079c97b6162310b18e9","slug":"bihar-news-internet-service-stopped-in-west-champaran-till-further-orders-all-social-sites-will-remain-close-2023-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar news : पश्चिमी चंपारण में इस तारीख तक इंटरनेट सेवा ठप; सभी सोशल साईट रहेंगे बंद, वजह यह है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar news : पश्चिमी चंपारण में इस तारीख तक इंटरनेट सेवा ठप; सभी सोशल साईट रहेंगे बंद, वजह यह है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Tue, 22 Aug 2023 08:42 PM IST
सार
Bihar news : पश्चिमी चंपारण में 24 अगस्त तक इंटरनेट सेवा ठप रहेंगे। गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए अगले आदेश तक वहां इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान सभी सोशल साइट्स को बैन कर दिया गया है।
विज्ञापन
इस पत्र में लिखा है इंटरनेट सेवा बंद करने की वजह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बगहा में हुए उपद्रव के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए अगले आदेश तक वहां इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है। यह निर्देश अफवाहों पर रोक लगाने के उद्देश्य से किया गया है। फिलहाल पश्चिमी चंपारण में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा ठप रहेगी। इस दौरान सभी सोशल साइट्स को बैन कर दिया गया है। गृह विभाग के द्वारा जारी पत्र में 22 अगस्त से 24 अगस्त की रात्रि 8 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगी।
जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प
बगहा के नगर थाना क्षेत्र के रतनमाला में महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई जिसमें लगभग दर्जन लोग घायल हो गए। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। आननफानन में सभी घायलों को अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के बाद रतनमाला में स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की उड़ी थी अफवाह
महावीरी झंडा जुलूस के वक्त लोगों में मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की अफवाह उड़ी। इस अफवाह के कारण बगहा के रतनमाला में दो पक्षों में झड़प हो गया। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। देखते ही देखते पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। वहीं दूसरी तरफ डीएम दिनेश रॉय और डीआईजी जयंतकांत लगातार इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। पुलिस इस मामले में 45 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आगजनी के साथ जमकर हुआ था पथराव
स्थानीय लोगों के अनुसार रतनमाला से महावीरी अखाड़ा समिति के द्वारा महावीर जुलूस निकाला जा रहा था। तभी रतनमाला स्थित बड़ी मस्जिद के पास कुछ लोगों ने जुलूस का विरोध किया। इसी बात को लेकर दूसरा पक्ष पूरी तरह से उग्र हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष में पथराव होने लगा। इस दौरान आगजनी भी हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला को शांत करने में जुट गई।
Trending Videos
जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प
बगहा के नगर थाना क्षेत्र के रतनमाला में महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई जिसमें लगभग दर्जन लोग घायल हो गए। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। आननफानन में सभी घायलों को अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के बाद रतनमाला में स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की उड़ी थी अफवाह
महावीरी झंडा जुलूस के वक्त लोगों में मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की अफवाह उड़ी। इस अफवाह के कारण बगहा के रतनमाला में दो पक्षों में झड़प हो गया। जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। देखते ही देखते पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। वहीं दूसरी तरफ डीएम दिनेश रॉय और डीआईजी जयंतकांत लगातार इलाके में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। पुलिस इस मामले में 45 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आगजनी के साथ जमकर हुआ था पथराव
स्थानीय लोगों के अनुसार रतनमाला से महावीरी अखाड़ा समिति के द्वारा महावीर जुलूस निकाला जा रहा था। तभी रतनमाला स्थित बड़ी मस्जिद के पास कुछ लोगों ने जुलूस का विरोध किया। इसी बात को लेकर दूसरा पक्ष पूरी तरह से उग्र हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्ष में पथराव होने लगा। इस दौरान आगजनी भी हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला को शांत करने में जुट गई।