Bihar Election: 'झूठे वादों की फ्री डिलीवरी कर रहे पीएम और सीएम'- लालू यादव ने AI तस्वीर बनवा कर लिखी यह बात
Bihar Politics: बिहार में पोस्टर वार जारी है। अब राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को डिलीवरी बॉय बता दिया है।

विस्तार
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने इस बार कृत्रिम मेधा (AI) का इस्तेमाल किया और पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर बना दी। इस तस्वीर के जरिए दोनों दिग्गज नेताओं को लालू प्रसाद ने डिलीवरी बॉय बना दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "झूठे वादों की फ्री डिलीवरी"। अब यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। आइए जानते हैं राजद सुप्रीमों ने और क्या-क्या बातें लिखीं...

10 साल से डिलीवरी पेंडिंग है
राजद सुप्रीमो ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की डिलीवरी बॉय वाली तस्वीर के साथ लिखा कि बिहार की गलियों में दो डिलीवरी बॉय देखे गए हैं। इनमें से एक के बैग में अच्छे दिन और दूसरे के बैग में विशेष राज्य का दर्जा है। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि 10 साल से डिलीवरी पेंडिंग है। लेकिन, अब ऑर्डर कंफर्म होने की बात कह रहे हैं। लालू प्रसाद ने आगे कहा कि चुनाव के वक्त बिहार की गलियों में झूठे वादों की फ्री डिलीवरी करने वाले जुमलेबाज अब खूब घूमेंगे। वहीं राजद ने तंज कसते हुए लिखा कि एनडीए सरकार में सड़क के बीचोंबीच पेड़ है। सड़क पर नदी बह रही है। जंक्शन के बाहर सब डूबा है। डबल इंजन सरकार का विकास अजूबा है।
जिस महिला के साथ फोटो वायरल हुआ, उनसे मिलने पहुंचे तेज प्रताप, घर से निकलने के बाद ऐसा कहा
आरएसएस पर भी हमला बोला था
इससे पहले 27 जून को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयं संघ पर हमला बोला था। देश के सबसे बड़े जातिवादी और नफरती संगठन आरएसएस ने संविधान बदलने की बात कही है। इनकी इतनी हिम्मत नहीं कि संविधान और आरक्षण की तरफ़ आँख उठाकर देख सके। अन्यायी चरित्र के लोगों के मन व विचार में लोकतंत्र एवं बाबा साहेब के संविधान के प्रति इतनी घृणा क्यों है? लालू के इस पोस्ट के बाद सियासत गरमा गई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.