Bihar News : चिराग पासवान ने बिहार पुलिस के बारे में ये क्या कह दिया, अब सत्ता पक्ष में फिर मचेगी हलचल
Bihar : यह पहली बार नहीं है जब सत्ता पक्ष में रहते हुए सरकार के खिलाफ बयानबाजी किया हैं। आज भी कुछ ऐसा ही कहा है। बिहार में पुलिस की मिलीभगत से अपराधी बेलगाम हैं और प्रशासन की मिलीभगत से ही अपराधी अपराध को अंजाम देते है। यह बयान हंगामा कराएगा।

विस्तार

यह खबर भी पढ़ें-Prashant Kishor Health : जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, कार्यक्रम रद्द; एक्सरे-HRCT जांच होगी
अपराधी पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बेलगाम है
केंद्र सरकार के मंत्री चिराग पासवान ने यह बयान संजना भारती के परिजनों से मिलने के बाद ग़ोरौल के पीरापुर गांव में दिया है। चिराग पासवान पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे। उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि बिहार में अपराधी पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बेलगाम है। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब चिराग ने बिहार की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। इससे पहले भी चिराग पासवान कई बार बिहार की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर चिंता जाहिर कर चुके है। ऐसे में चिराग के इस बयान से एक बार फिर बिहार की सियासत गरमाने के आसार हैं।
यह खबर भी पढ़ें-Prashant Kishor Health : जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, कार्यक्रम रद्द; एक्सरे-HRCT जांच होगी

अमर उजाला के खबर का हुआ था असर
दरअसल ग़ोरौल प्रखंड क्षेत्र के पीरापुर गांव की लड़की संजना भारती 27 मई को अचानक लापता हो गई। बेटी की तलाश में परिजन थाना से लेकर एसपी कार्यालय तक लगातार मैराथन दौड़ लगाया, लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया। फिर लगभग 1 माह और 13 दिन के बाद लड़की का शव जमीन के चीचे दफन मिला। इस मामले में पीड़ित परिवार के आवेदन पर ग़ोरौल और भगवानपुर थाना ने शव मिलने के दिन तक केस दर्ज नहीं किया था। इस खबर को 'अमर उजाला' ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद 'अमर उजाला' के खबर का असर हुआ और एसपी ने दोनो ही थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था। इसके बाद भी आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। परिजनों का यह भी आरोप है कि आरोपी पुलिस के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को केस हटाने का दवाब दे रहे हैं। चिराग पासवान ने इस बात पर चिंता जाहिर करते हुए परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।