{"_id":"6582a6cfff1761a3e1035bf6","slug":"bihar-news-manoj-tiwari-mridul-bjp-leader-commented-on-alliance-i-n-d-i-a-leadership-kharge-hain-dummy-2023-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"INDIA Alliance : खरगे हैं डम्मी, चलाएंगी मम्मी; विपक्षी गठबंधन की बैठक के फैसले पर मनोज तिवारी ने कही यह बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
INDIA Alliance : खरगे हैं डम्मी, चलाएंगी मम्मी; विपक्षी गठबंधन की बैठक के फैसले पर मनोज तिवारी ने कही यह बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Wed, 20 Dec 2023 02:03 PM IST
सार
India Alliance News : दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से भाजपा बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष कर रही है। मनोज तिवारी ने पटना में खरगे पर टिप्पणी की।
विज्ञापन
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इंडी गठबंधन के नेता पर तंज कसा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खरगे हैं डम्मी, चलाएंगी मम्मी... यह अगर आने वाले दिनों में स्लोगन बन जाए और पोस्टर-बैनरों पर यह लाइन दिखने लगे तो चौंकिएगा नहीं। भारतीय जनता पार्टी के नेता और भोजपुरी अभिनेता-गायक मनोज तिवारी 'मृदुल' ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार को हटाने के लिए बने विपक्षी इंडी एलायंस के पीएम प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर यह टिप्पणी पटना में की है। उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों पर कांग्रेस ने कुठाराघात किया और उसने फिर एक डमी पीएम का प्रस्ताव भी रख दिया।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे बड़ा झटका तो नीतीश कुमार को लगा
मनोज तिवारी ने चुटकी लेते हुए कहा किखरगे हैं डम्मी, चलाएंगी मम्मी...। सबसे बड़ा झटका तो नीतीश कुमार को लगा है। उन्होंने तो इंडी एलायंस ने कहीं का नहीं छोड़ा। अब तो वह न घर के रहे और न घाट के। मेरी उनसे सहानभूति हैं। सांसदों के निलंबन के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि वह लोग तो निकलने के लायक ही है। अगर किसी को लगता है कि वह 50 या 60 मिलकर 543 का हक छीन लेंगे तो यह गलत है। पूरे देश को यह बात पता चलना चाहिए कि यह लोग सदन नहीं चलने दे रहे थे। आपको धरना करना या प्रदर्शन करना है तो आप बाहर कीजिए।
खरगे जी का बेटा कहना है कि सनातन बीमारी है
तानाशाही के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि तानाशाही तो इंडी गठबंधन के लोग दिखा रहे हैं। इसलिए उनपर कार्रवाई की गई। खरगे को पीएम उम्मीदवार बनाने के सवाल पर कहा कि खरगे जी का बेटा कहता है कि सनातन को खत्म कर दो। वह कहता है कि सनातन और हिन्दू धर्म बीमारी है। आगे जो भी होगा आप देखते रहिए। मुझे लगता है कि मंगलवार को इंडी एलांयस के प्रमुख चार पांच घटक दल के नेता बेहोश होते-होते बचे हैं। उनका इलाज कहीं होगा। इंडी एलायंस का मूल ही भ्रष्ट्राचार है।