सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News: Mother sold newborn baby girl in West Champaran, Bihar Police caught, save daughter movement

Bihar :  नौ हजार में मां ने बेच दी नवजात बेटी, पति को बच्ची के मरने की दी सूचना; पूछने पर सुना रही कहानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया Published by: आदित्य आनंद Updated Fri, 27 Oct 2023 10:47 AM IST
सार

महिला ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर मासूम को नौ हजार रुपये में बेच दिया। इतना ही नहीं महिला ने इस बात की भनक अपने पति और ससुराल वालों को भी नहीं लगने दी। पति ने बच्ची के बारे में पूछा तो कहा कि वह मृत पैदा हुई थी।

विज्ञापन
Bihar News: Mother sold newborn baby girl in West Champaran, Bihar Police caught, save daughter movement
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कलियुग में माता भी कुमाता होती है। यह हम नहीं पश्चिम चंपारण से दिलदहलाने वाला एक केस कह रहा। एक मां अपनी ममता का गला घोंट दिया। उसने मासूम को जन्म के देने के बाद ही बेच दिया। वह भी सिर्फ 9 हजार रुपये के लिए। महिला को छठी बार बेटी हुई। इसके बाद उसने अपने मायके वालों के साथ मिलकर मासूम को 9 हजार रुपये में बेच दिया। इतना ही नहीं, महिला ने इस बात की भनक अपने पति और ससुराल वालों को भी नहीं लगने दी। पति ने बच्ची के बारे में पूछा तो कहा कि वह मृत पैदा हुई थी।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


अब निगरानी में मां, मौसी और नानी
घटना ठकराहा थाना क्षेत्र के भेड़िहारी टोला जगीरहा गांव की है।  हालांकि, पत्नी और अपने सुसराल वालों की बात से पति को शक हुआ। इसके बाद उसने जांच पड़ताल किया तो पता चला कि पत्नी ने 9 हजार में बेटी को बेच दिया है। पति ने फौरन पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसके बाद पुलिस दबिश पर ही बच्ची खरीदने वाले सेवरही थाना पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद बच्ची को जिला चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि मासूम की मां और उसके ननिहाल वालों को इस तरह की गलती नहीं करने की चेतावनी दी गई है। बांड पर छोड़ दिया गया। पुलिस नवजात बच्ची की मां, मौसी और नानी पर नजर रख रही है। 

जानिए, क्या है पूरी कहानी,
स्थानीय लोगों के अनुसार, पश्चिम चंपारण के ठकराहा थाना क्षेत्र की जगीराहा गांव निवासी आशिक अली की शादी वर्ष 2011 में कुशीनगर के तमकुही राज थाना क्षेत्र के कोईदीं लक्ष्मीपुर राज गांव निवासी हसमुद्दीन की बेटी साजिदा के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों को पांच बेटी हुई। इसके बाद पिछले एक माह से साजिदा मायके में रहने लगी। जब पत्नी सजदा को प्रसव पीड़ा हुआ तो वह अस्पताल पहुंची। अस्पताल पहुंचने के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जब बच्ची को उसने जन्म दिया तो महिला के मां, मामी, नानी और मौसी मरियम ने मासूम को बेचने की सलाह दे दी। इसके बाद मासूम को बेचने में अहम भूमिका निभाते हुए उसके मौसी मरियम ने नवजात शिशु को सेवरही थाना क्षेत्र के एक दंपती को 9 हजार में को बेच दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed