सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News : Rahul Gandhi in darbhanga airport to darbhanga town hall congress party event location change

Rahul Gandhi: धारा 144 लगने के बावजूद अंबेडकर हॉस्टल पहुंचे राहुल गांधी, कहा- आपसे बात करना ही मेरा लक्ष्य है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: आदित्य आनंद Updated Thu, 15 May 2025 12:24 PM IST
विज्ञापन
सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एनएसयूआई के शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में शामिल होने दरभंगा पहुंचे। उन्हें अंबेडकर हॉस्टर में छात्राओं के साथ संवाद करना था लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। कांग्रेस नेताओं ने इसका विरोध और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

Bihar News : Rahul Gandhi in darbhanga airport to darbhanga town hall congress party event location change
छात्रों को संबोधित करते राहुल गांधी। - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी दरभंगा पर पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। राहुल गांधी अंबेडकर हॉस्टल के छात्रों के साथ संवाद करना चाह रहे थे। इसे लेकर वह अंबेडकर हॉस्टल की ओर बढ़ रहे थे लेकिन जिला प्रशासन ने रोक दिया। कांग्रेस का कहना है कि इस कार्यक्रम की सारी तैयारी पहले ही की जा चुकी थी। लेकिन, अचानक प्रशासन ने अंबेडकर हॉस्टल में धारा 144 लागू कर दिया। दरभंगा जिला प्रशासन ने अंबेडकर हॉस्टल में राहुल गांधी के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। इतना ही नहीं हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी परिसर से तीन किलोमीटर पहले ही रोक दिया। इससे विवाद बढ़ गया। राहुल गांधी काफिले को छोड़कर पैदल ही कार्यक्रम स्थल के लिए निकल पड़े गई। राहुल गांधी पैदल जाते समय सड़क किनारे खड़े लोगों से हाथ मिलाते हुए लोगों को अभिवादन स्वीकार किया है।

विज्ञापन
Trending Videos


राहुल गांधी फिलहाल पैदल ही जिला प्रशासन के विरोध के बावजूद अंबेडकर छात्रावास पहुंच गए। कहा कि सरकार आपलोगों पर 24 घंटा अत्याचार कर रही है। आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है। आपसे बात करना ही मेरा लक्ष्य है। पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग के खिलाफ हमेशा षड्यंत्र किया जाता है। हमने केंद्र की सरकार से सही तरीके से जातिगत जनगणना करने की मांग की है। इस देश में आपके लिए कोई जगह नहीं है। लोग आपको रोकना चाहते हैं। देश की सरकार सिर्फ पांच से 10 प्रतिशत लोगों के बीच जाती है। आपको उल्टी सीधी बात बताई जाती है। बिहार की पुलिस हमें आज रोक रही थी। लेकिन, आपकी शक्ति मेरे साथ थी इसलिए मुझे कोई रोक नहीं पाया। देश के प्रधानमंत्री देश के 90 प्रतिशत गरीब लोगों के खिलाफ हैं। वह सिर्फ पांच से 10 प्रतिशत लोगो के लिए काम करते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
इसके कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमलोग हर हाल में अंबेडकर छात्रावास जाएंगे। हमारा कार्यक्रम अम्बेडकर छात्रावास में होना तय था हम वहीं अपना कार्यक्रम करेंगे। दूसरी तरफ जिला प्रशासन अम्बेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने पर रोक लगाते हुए धारा 144 लागू कर दिया है। बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हम हर हाल में अंबेडकर छात्रावास जाएंगे। सरकार के दबाव में ऐसा किया जा रहा है। सरकार डर गई है। 
दरभंगा में राहुल गांधी को मिली हरी झंडी, बदला गया कार्यक्रम का स्थान

अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति नहीं
इधर, जिला प्रशासन का कहना है कि अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति नहीं है। जिला प्रशासन ने कांग्रेस को टाउन हॉल में कार्यक्रम की अनुमति दी गई है। लहेरियासराय थाना के सर्किल इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि पूरे इलाके में धारा 144 लागू किया गया है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed