सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Purnea News ›   Crime in Bihar Fearless miscreants shot government teacher in Purnia incident happened while going to school

Crime in Bihar: बेखौफ बदमाशों ने सरकारी शिक्षक को मारी गोली, स्कूल जाने के दौरान हुई घटना

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 15 May 2025 05:16 PM IST
सार

Crime News: बिहार में बेखौफ बदमाशों ने एक सरकारी शिक्षक को गोली मार दी। यह घटना शिक्षक के स्कूल जाने के दौरान हुई है।

विज्ञापन
Crime in Bihar Fearless miscreants shot government teacher in Purnia incident happened while going to school
शिक्षक का इलाज जारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्णिया में बेखौफ बदमाशों ने सरकारी स्कूल के शिक्षक को गोली मार दी। शिक्षक को दो गोली लगी है। घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायल शिक्षक को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसएच में भर्ती कराया है। जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Trending Videos


घटना जानकीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-107 के पास नारायण विद्यालय चैनपुरा के पास हुई है। जहां अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने शिक्षक के साथ लूटपाट और उसे अगवा करने की कोशिश में थे। इसमें असफल होने पर ताबड़तोड़ तीन राउंड गोली चलाई। इनमें से दो गोली शिक्षक के कमर के निचले हिस्से में जा फंसी। जख्मी शिक्षक की पहचान अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र के टपरा टोली निवासी मो बासिल के पुत्र मो जुवैद आलम (41) के रूप में हुई है। जो पूर्णिया के जानकीनगर के चांदपुर भंगहा स्थित मध्य विद्यालय चैनपुरा में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: दिल्ली जा रही बस में जलकर मरने वाले बिहार के इस जिले के थे, पांच यात्रियों के बारे में यह बता रहे लोग

घटना की जानकारी देते हुए जख्मी शिक्षक मो जुवैद आलम ने बताया कि वे रोजाना की तरह अररिया के टपरा टोली स्थित घर से बाइक लेकर पूर्णिया के जानकीनगर के चांदपुर भंगहा स्थित मध्य विद्यालय चैनपुरा जा रहे थे। इसी क्रम में जानकीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-107 से लगे नारायण विद्यालय चैनपुरा के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाश पीछा करते हुए उनके समीप आए और गाड़ी रोकने का इशारा किया। इनमें से एक ने हेलमेट जबकि दूसरे ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। उनके गाड़ी रोकते ही उन्होंने पिस्टल सटा दी और उन्हें बाइक से उतार दिया। बदमाशों ने उन्हें पास में रखे सारे रुपये निकालने को कहा। कैश न होने की बात कहने पर अगवा करने की नियत से बदमाशों ने अपनी बाइक पर बैठने को कहा। 

यह भी पढ़ें: जातीय जनगणना के सवाल पर बृजभूषण शरण बोले- बम फूटेगा और सारे सवर्ण देश से बाहर हो जाएंगे

इस पर वे किसी तरह बदमाशों को चकमा देकर भागने लगे। भागने के क्रम में उन्होंने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी। इनमें से दो गोली उनके कमर के निचले हिस्से में जा लगी। गोली लगने पर उनके चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को मौके पर जुटता देख बदमाश बाइक पर बैठकर हथियार लहराते भाग निकले। वहीं, फायरिंग में जख्मी शिक्षक को स्थानीय और स्कूल के स्टॉफ की मदद से पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी देते हुए जानकीनगर थानाध्यक्ष परिलक्षित पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। गोली लगने से शिक्षक के घायल होने की जानकारी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें: 400 लोगों के साथ 'फुले' देख रहे राहुल गांधी, एंट्री नहीं मिलने पर कांग्रेसियों ने किया हंगामा

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed