{"_id":"696b7055e5ac38636b0a9775","slug":"bihar-news-rjd-mp-slams-police-over-student-s-death-after-rape-alleges-attempt-to-hush-up-case-2026-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: दुष्कर्म के बाद छात्रा की मौत पर बोले राजद सांसद- मामले को दबाने में लगा है पुलिस प्रशासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: दुष्कर्म के बाद छात्रा की मौत पर बोले राजद सांसद- मामले को दबाने में लगा है पुलिस प्रशासन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जहानाबाद
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Sat, 17 Jan 2026 04:50 PM IST
विज्ञापन
सार
गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा की कथित मौत और दुष्कर्म के आरोपों पर धरना प्रदर्शन में पहुंचे राजद सांसद अखिलेश प्रताप सिंह ने पुलिस प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है।
धरना प्रदर्शन में राजद सांसद अखिलेश प्रताप सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की कथित मौत के विरोध में सोमवार को जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित कारगिल चौक पर राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सामाजिक फाउंडेशन के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया। धरने में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
धरने में पहुंचे राजद के सांसद एवं पूर्व मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने घटना को बेहद गंभीर और मानवता को शर्मसार करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि जिस शहर में मुख्यमंत्री से लेकर तमाम आला अधिकारी बैठते हैं, वहीं इस तरह की घटना का होना पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में भीषण हादसे में चार लोगों की मौत, हाइवा और कार के बीच जबरदस्त टक्कर के बाद हुआ ऐसा
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से दुष्कर्म के संकेत सामने आ रहे हैं, तब पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक का यह बयान देना कि छात्रा के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ, यह दर्शाता है कि अपराधियों में कानून का डर खत्म हो चुका है। उन्होंने मांग की कि इस घटना में शामिल दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और मामले को दबाने में लगे अधिकारियों व अन्य लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। राजद सांसद ने बताया कि वे छात्रा के पैतृक गांव भी गए, जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
बताया जा रहा है कि जहानाबाद जिले की रहने वाली यह छात्रा पटना में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने का आरोप सामने आने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को लेकर पूरे जिले में आक्रोश का माहौल है और लोग निष्पक्ष जांच व कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Trending Videos
धरने में पहुंचे राजद के सांसद एवं पूर्व मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने घटना को बेहद गंभीर और मानवता को शर्मसार करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि जिस शहर में मुख्यमंत्री से लेकर तमाम आला अधिकारी बैठते हैं, वहीं इस तरह की घटना का होना पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में भीषण हादसे में चार लोगों की मौत, हाइवा और कार के बीच जबरदस्त टक्कर के बाद हुआ ऐसा
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से दुष्कर्म के संकेत सामने आ रहे हैं, तब पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक का यह बयान देना कि छात्रा के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ, यह दर्शाता है कि अपराधियों में कानून का डर खत्म हो चुका है। उन्होंने मांग की कि इस घटना में शामिल दोषियों को फांसी की सजा दी जाए और मामले को दबाने में लगे अधिकारियों व अन्य लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। राजद सांसद ने बताया कि वे छात्रा के पैतृक गांव भी गए, जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
बताया जा रहा है कि जहानाबाद जिले की रहने वाली यह छात्रा पटना में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने का आरोप सामने आने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को लेकर पूरे जिले में आक्रोश का माहौल है और लोग निष्पक्ष जांच व कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।