सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar: Protest of farmer advisors, preparation for assembly siege; Patna police stopped, Nitish Kumar

Bihar : किसान सलाहकारों का प्रदर्शन, इन मांगों को विधानसभा घेराव के लिए निकले; पुलिस ने किया लाठीचार्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Wed, 12 Jul 2023 10:24 AM IST
सार

Bihar News : किसान सलाहकारों का कहना है कि हमलोग पिछले 13 साल से बिहार सरकार हमलोगों को ठगने का काम कर रही है। हमलोगों को जनसेवक का दर्जा दिया जाए। अपनी मांग को लेकर हमलोग विधानसभा घेराव के लिए निकले हैं। 

विज्ञापन
Bihar: Protest of farmer advisors, preparation for assembly siege; Patna police stopped, Nitish Kumar
आर ब्लॉक पर प्रदर्शन करते किसान सलाहकार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिक्षक अभ्यर्थियों के बाद अब किसान सलाहकार सड़क पर उतर चुके हैं। जनसेवक का दर्जा देने की मांग को लेकर वह विधानसभा घेराव के लिए निकले हैं। हालांकि, पटना पुलिस ने किसान सलाहकारों को आर ब्लॉक के पास ही रोक लिया है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। वरीय पुलिस अधिकारी माइकिंग कर किसान सलाहकारों को पीछे हटने के लिए कहा। जब किसान सलाहकारों ने बात नहीं मानी तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। बात नहीं बनी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी किसान सलाहकारों को खदेड़ दिया। 

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


सलाहकार बोले- हमलोगों को जनसेवक का दर्जा दिया जाए
हाथ में तिरंगा लिए किसान सलाहकार बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे सैकड़ों की संख्या में जुट किसान सलाहकारों का कहना है कि हमलोग पिछले 13 साल से बिहार सरकार हमलोगों को ठगने का काम कर रही है। हमलोगों को जनसेवक का दर्जा दिया जाए। अपनी मांग को लेकर हमलोग विधानसभा घेराव के लिए निकले हैं। नीतीश सरकार से अपील है कि हमलोगों की मांग को गंभीरता से ले। हमलोगों ने पहले भी कई बार सरकार ने अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की है लेकिन सरकार ने अब तक इसपर ध्यान नहीं दिया। तंग आकर हमलोग विधानसभा घेराव करने के लिए यहां पहुंचे हैं। 

अब तक किसी तरह का आश्वासन भी नहीं मिला है
परिवर्तनकारी किसान सलाहकार संघ के राज्याध्यक्ष जसवंत कुमार और युवा कमेटी के प्रमुख विजय गिरी ने कहा कि हमलोग इतने दिनों से सेवा दे रहे हैं। अब तक हमें जनसेवक का दर्जा नहीं दिया गया है। हमारी सारी मांग जायज है। हमलोगों की मांगों का समर्थन किसानों ने भी किया। बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष राजा राम सिंह ने कहा कि हमलोगों ने सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग की लेकिन अब तक विभाग द्वारा इस मामले में किसी तरह का आश्वासन नहीं मिला है। बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के राज्याध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि अगर विभाग ससमय हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed