सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   BJP MP Giriraj Singh targets CM Nitish Kumar Bihar Politics

Bihar Politics: गिरिराज सिंह बोले- मस्जिदें निजी और मंदिरों का सरकारीकरण...यह तुष्टीकरण बंद करें नीतीश कुमार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 09 Apr 2023 02:46 PM IST
सार

सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि रामनवमी हिंसा पर मुख्यमंत्री इतने कमजोर हैं कि वोट के लिए बिहार के दंगाइयों को छोड़ रहे हैं और हिंदुओं को फंसा रहे हैं। यह बहुत दिन तक चलने वाला नहीं है। इस पर उनसे आग्रह करूंगा कि दंगाइयों को फंसाएं और हिंदुओं पर झूठा मुकदमा वापस लें।

विज्ञापन
BJP MP Giriraj Singh targets CM Nitish Kumar Bihar Politics
बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। सरकार अपराधियों से घिरी हुई है। उसी का परिणाम है कि बेगूसराय के व्यवसायियों ने अपनी चाबी डीएम को सौंप दी। बिहार में स्थिति ऐसी आ गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में जब गृह राज्यमंत्री पर कोई हंगामा होता है, हमला होता है तो यह बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।

Trending Videos


बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि यह तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है। बिहार में मंदिरों का सरकारीकरण कर दिया गया है तो मुसलमान की मस्जिदों और अन्य दूसरे का क्यों नहीं। अब तो मैं यह मांग करता हूं कि बिहार में मंदिरों को स्वतंत्र कर उनको अधिकार दिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, नाम बदले जाने के मामले में सांसद ने कहा कि आजादी से पहले मुगलों का राज था। मुगलों के द्वारा धार्मिक स्थलों को तोड़ा गया। नालंदा जैसे ज्ञान विज्ञान के केंद्र को तोड़ा गया। खिलजी ने यह सब किया। आज बख्तियारपुर हो बेगूसराय हो या दूसरा जिला, कोई भी जिले को आजादी के बाद इन गुलामी के नामों को हटा देने की जरूरत है। अगर मेरी सरकार बनेगी तो गुलामी के सारे चिन्हों को हटा दिया जाएगा। यह कोई तुष्टीकरण की राजनीति नहीं है, क्योंकि भारत के बाकी मुसलमान भी मुगल के वंशज नहीं हैं, हमारे ही वंशज हैं।

रामनवमी पर हुए दंगे को लेकर उन्होंने कहा कि रामनवमी हिंसा पर मुख्यमंत्री इतने कमजोर हैं कि वोट के लिए बिहार के दंगाइयों को छोड़ रहे हैं और हिंदुओं को फंसा रहे हैं। यह बहुत दिन तक चलने वाला नहीं है। इस पर उनसे आग्रह करूंगा कि दंगाइयों को फंसाएं और हिंदुओं पर झूठा मुकदमा वापस लें।

वहीं, नीतीश कुमार के पीएम बनने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने पर कौन मना करेगा। सपना तो कोई भी देख सकता है। इसके लिए किसी को मना नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता और देश की जनता ने अपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुन लिया है। इसलिए प्रधानमंत्री का पद खाली ही नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले को जनता कभी माफ नहीं करेगी।

नीतीश कुमार पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि रोम जल रहा था, वहीं नीरो बंसुरी बजा रहे थे। ठीक उसी तरह नालंदा जल रहा था, सासाराम जल रहा था और मुख्यमंत्री नीतीश प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने में लगे हुए थे। उन्हें लगता है कि टोपी पहने बिना वह प्रधानमंत्री बन ही नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें देखना है तो बगल के राज्य उत्तर प्रदेश में देख लें, जहां मंदिरों से ही नहीं मस्जिदों से भी लाउड स्पीकर हटा दिया गया है। मजाल नहीं कि कोई वहां पर दंगा कर दे। नीतीश कुमार को लगता है कि उन्हें कोई कहने वाला नहीं तो बिहार में तो उनके ही संरक्षण में दंगा हो रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed