{"_id":"650beeff2c37c29e320ab207","slug":"cm-nitish-kumar-action-in-bihar-news-nitish-kumar-with-minister-ashok-choudhary-regarding-applying-tilak-2023-09-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nitish Kumar : कल मंत्री की गर्दन पकड़ी, आज कंधे पर रखा सिर; सीएम नीतीश कुमार ने किस बात पर किया ऐसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nitish Kumar : कल मंत्री की गर्दन पकड़ी, आज कंधे पर रखा सिर; सीएम नीतीश कुमार ने किस बात पर किया ऐसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Thu, 21 Sep 2023 01:27 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचमुच ऐसे नहीं थे। अब बहुत सहज दिख रहे हैं। वजह वही जानें, लेकिन उनका यह बदलाव चर्चा में है। सोमवार को उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी की गरदन पकड़ी थी और आज भी उसी तरह मजाक करते हुए उनके कंधे पर सिर रखते दिखे।

मुख्यमंत्री के इस कार्य को देख हर कोई हैरान
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
"हम इसके खिलाफ हैं? पूजा के हम खिलाफ हैं? हम सब धर्म की इज्जत करते हैं। आपको मालूम नहीं है? देशभर में सात हैं, अपने यहां छह हैं। हमलोग तो राजनीति लोग हैं, अपना काम करते हैं। लेकिन, जब इनको देखते हैं तो देखकर खुश होते हैं। हम पूजा के खिलाफ नहीं हैं। हम सभी के पक्ष में हैं। कुछ इधर-उधर की बात न हो। खिलाफ नहीं जाए।" मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को यह स्पष्टीकरण दिया। यह सब कहते हुए उन्होंने भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के कंधे पर सिर भी रखा और वीडियो बंद करने पर टोका भी। नीतीश की यह अदा अब चर्चा में है।
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
पहली घटना का वीडियो वायरल हुआ
दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत शुरू करने के पहले भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को पीछे से सामने बुलाया और फिर गरदन को पीछे से पकड़ उनके सिर को सामने एक पत्रकार के सिर में सटा दिया। मंत्री अशोक चौधरी अमूमन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ रहते हैं और वह ललाट पर दिखने वाला टीका लगाते हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्री के टीके को ही सामने वाले के सिर में सटाया था। इस घटना के बाद यह चर्चा उठी थी कि उन्होंने टीका लगाने के कारण मजाक उड़ाया है। तीन दिनों से मंत्री और मुख्यमंत्री की वह तस्वीर और घटना का वीडियो वायरल हो रहा था।
पहली घटना के चौथे दिन दी यह सफाई
गुरुवार को सचिवालय में दूसरे दिन निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक कुमार चौधरी के कंधे पर सिर रखते हुए कहा कि वह उनसे बहुत प्रेम करते हैं और किसी धर्म या पूजा-पाठ के प्रति उनके मन में कोई दुराव नहीं है। उन्होंने कहा कि हम इन्हें (मंत्री) के टीके को देखकर खुश भी होते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपील की कि किसी धर्म या पूजा-पाठ के प्रति उनके मन में कोई द्वेषभाव नहीं है, इसलिए ऐसी बातें प्रचारित न हों। उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों की इज्जत करते हैं।