{"_id":"642469d6979d0fb8f5095aa7","slug":"computer-teacher-raped-ba-student-in-motihari-arrested-for-making-objectionable-photo-viral-2023-03-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: मोतिहारी में कंप्यूटर शिक्षक ने BA की छात्रा से किया दुष्कर्म, आपत्तिजनक फोटो वायरल करने पर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: मोतिहारी में कंप्यूटर शिक्षक ने BA की छात्रा से किया दुष्कर्म, आपत्तिजनक फोटो वायरल करने पर गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Wed, 29 Mar 2023 10:09 PM IST
विज्ञापन
सार
मोतिहारी में पुलिस ने बुधवार को बीए की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में एक कंप्यूटर शिक्षक को गिरप्तार किया है। आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा से पहले जबरन दुष्कर्म किया था। फिर संबंध बनाने के लिए छात्रा ने मना किया तो आरोपी ने उसका आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने बुधवार को दुष्कर्म के मामले में एक कंप्यूटर शिक्षक को गिरप्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने बीए की एक छात्रा से जबरन दुष्कर्म किया था। फिर उसका आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर आगे भी दुष्कर्म करता रहा। जब छात्रा ने मना किया तो आरोपी शिक्षक ने उसका आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल फोटो जब परिजनों को मिला। उसके बाद परिजन पीड़िता के साथ थाना पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रा कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने थाने में आवेदन देकर बताया कि मैं बीए फर्स्ट पार्ट की छात्रा हूं। मैंने जटवलिया स्थित गुरुकुल कंप्यूटर सेंटर पर दिसंबर महीने में कंप्यूटर सीखने के लिए नामांकन कराया था। उसके 15 रोज बाद ही कंप्यूटर कोचिंग संचालक पवन कुमार (22) ने नोट्स देने के बहाने रोक लिया। जब सभी छात्र चले गए तो उसने गेट बंद कर मुझसे दुष्कर्म किया। उसी दौरान उसने मेरा आपत्तिजनक फोटो भी ले लिया। साथ ही धमकी दी कि अगर किसी से कहेगी तो मेरा फोटो वायरल कर देगा। उसके बाद मैं डर गई और किसी से कुछ नहीं कहा। फिर उसने कई बार मुझसे दुष्कर्म किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता ने आवेदन में आगे बताया कि कंप्यूटर शिक्षक ने एक दिन मेरी मां को फोन कर बोला कि भेज दीजिए। जब मैं नहीं गई तो उसने मेरा आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिया। वह फोटो घूमता हुआ 21 मार्च को मेरे पापा के पास पहुंचा। जब मेरे पापा पवन से पूछने गए तो उसने कहा कि वह मेरी शादी नहीं होने देगा। लोक-लाज से हम लोग चुप रहे, फिर मंगलवार को थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।
कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष रकम कुमार ने बताया कि एक छात्रा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।