{"_id":"5e78bd488ebc3e728d3a868d","slug":"coronavirus-ration-card-holders-in-bihar-will-get-one-month-ration-free-doctors-also-get-reward","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरोना: बिहार में राशनकार्ड धारकों को एक माह का राशन मिलेगा मुफ्त, डॉक्टरों को भी इनाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरोना: बिहार में राशनकार्ड धारकों को एक माह का राशन मिलेगा मुफ्त, डॉक्टरों को भी इनाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: योगेश साहू
Updated Mon, 23 Mar 2020 07:14 PM IST
विज्ञापन

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
- फोटो : Facebook
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि राज्य के राशनकार्ड धारकों को एक महीने का राशन मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा पेंशन पाने वालों को भी तीन महीने की पेंशन एडवांस में दी जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने यह भी बताया कि जिसके पास राशनकार्ड है, उस परिवार को एक हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा कक्षा पहली से 12वीं तक के छात्रों को 31 मार्च तक स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने के लिए दिया पैकेज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन को देखते हुए सहायता पैकेज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री आवास पटना के एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण की गंभीर स्थिति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वीडियो में नीतीश ने बताया कि बैठक में लॉकडाउन को लेकर लोगों को सहायता पैकेज देने के संबंध में कई निर्णय लिए गए। इसके तहत उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक माह का राशन मुफ्त में दिया जाएगा।
नीतीश ने कहा कि सभी पेंशनधारियों (मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन) को अगले तीन माह की पेंशन अग्रिम तौर पर तत्काल जारी की जाएगी। यह राशि सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन किए गए क्षेत्रों के सभी नगर निकाय क्षेत्रों और प्रखंड मुख्यालय की पंचायत में मौजूद सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रुपये प्रति परिवार दिया जाएगा। यह राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में सीधे भेज दी जाएगी।
सीएम नीतीश ने कहा कि पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के सभी छात्र/छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति आगामी 31 मार्च तक उनके खाते में दे दी जाएगी।
डॉक्टरों को मिलेगा इनाम
सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि बिहार के सभी डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ को एक महीने का बेसिक वेतन अलग से प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को एक माह के मूल वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से अनुरोध किया कि लॉकडाउन के संबंध में राज्य सरकार की ओर से जारी की गई सलाह का पालन करें। उन्होंने आम लोगों से सहयोग की अपील भी की। समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा तथा मुख्य सचिव दीपक कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।