Bihar Accident: समस्तीपुर में सड़क हादसे में मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 किया जाम
Bihar: परिजनों के अनुसार, मोहम्मद दुलारे अपनी बहन नुजहत परवीन के घर चांदचौर पूर्वी में रहते थे और चांदचौर मध्य पंचायत में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। दुर्घटना के समय वे सातनपुर चौक से ऑटो लेकर शंकर चौक पहुंचे थे।
विस्तार
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय स्थित उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य गांव में रविवार शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एनएच-28 पर शंकर चौक के पास सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मालती शेखटोली वार्ड 10 निवासी मोहम्मद दुलारे उर्फ मोती के रूप में की गई है।
घटना रविवार 16 नवंबर की शाम करीब 7 बजे हुई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर एनएच-28 को जाम कर दिया। वे मुआवजे और आरोपित वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
सूचना मिलते ही उजियारपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी समझाने-बुझाने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। उजियारपुर के बीडीओ ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक तत्काल उपलब्ध कराया, जिसके बाद लोगों ने जाम समाप्त किया। करीब एक घंटे बाद एनएच-28 पर यातायात बहाल हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जांच शुरू की गई है।
पढे़ं: नहर से दो हैंड ग्रेनेड बरामद, जांच में जुटी पुलिस; विस्फोट का एक वीडियो भी वायरल
परिजनों के अनुसार, मोहम्मद दुलारे अपनी बहन नुजहत परवीन के घर चांदचौर पूर्वी में रहते थे और चांदचौर मध्य पंचायत में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। दुर्घटना के समय वे सातनपुर चौक से ऑटो लेकर शंकर चौक पहुंचे थे। ऑटो से उतरकर सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया।
चांदचौर मध्य पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तथा उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रणवीर चौरसिया ने भी हादसे की पुष्टि की और कहा कि प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।