सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   Bihar: Huge crowd gathered in Jhanjharpur for Rahul Gandhi's Vote Rights Yatra, crowd gathered to welcome him

Bihar News: राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा को लेकर झंझारपुर में उमड़ा जनसैलाब, स्वागत को जुटी भीड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मधुबनी Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 26 Aug 2025 09:03 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जगह-जगह लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और युवाओं से हाथ भी मिलाया। इसके बाद उनका काफिला फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के सिजौलिया गांव पहुंचा, जहां दुर्गा मंदिर के पास लंच ब्रेक लिया गया।

Bihar: Huge crowd gathered in Jhanjharpur for Rahul Gandhi's Vote Rights Yatra, crowd gathered to welcome him
राहुल गांधी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा मंगलवार को आठवें दिन मधुबनी जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के मोहना चौक पहुंची। उनका काफिला करीब डेढ़ घंटे विलंब से वहाँ पहुँचा, लेकिन इसके बावजूद कार्यकर्ताओं और आम लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ।

loader
Trending Videos

राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग घंटों से इंतज़ार कर रहे थे। मिथिलांचल में चौरचन पर्व होने के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं भी स्वागत के लिए पहुंचीं। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने वोट चोर गद्दी छोड़ो जैसे नारे लगाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

मोहना चौक पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी का काफिला एनएच-27 छोड़कर झंझारपुर शहर के राम चौक, जैसी टोल और कन्हौली होते हुए पुनः एनएच-27 पर लौटा और फिर सरसोपाही से होते हुए सकरी बाजार मार्ग से दरभंगा जिले में प्रवेश किया। लगभग 12:30 बजे उनका काफिला भुतहा चौक सीमा क्षेत्र में पहुंचा। यहां महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लेकर उनका इंतजार कर रहे थे। भीषण गर्मी के बावजूद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।


पढ़ें:  कैमूर में तीज की खुशियां मातम में बदली, पोखर में डूबे तीन भाई-बहन, दो की मौत; परिजन बेसुध

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जगह-जगह लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और युवाओं से हाथ भी मिलाया। इसके बाद उनका काफिला फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के सिजौलिया गांव पहुंचा, जहां दुर्गा मंदिर के पास लंच ब्रेक लिया गया। इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। यहां उन्होंने नाश्ता किया और कुछ देर विश्राम भी किया।

एनएच-27 पर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रखी गई थी। महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरे इलाके को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सदियों बाद राहुल गांधी के आगमन से उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed