Bihar News: शिक्षक के तबादले के विरोध में नवोदय विद्यालय के छात्र भूख हड़ताल पर बैठे, नहीं पहुंचा कोई अधिकारी
Bihar News: छात्रों का कहना है कि शिक्षक प्रमोद कुमार पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें हर मुश्किल समय में सहयोग करते रहे हैं। ऐसे में उनका तबादला किसी भी हालत में मंजूर नहीं है। बच्चों की मांग है कि विभाग तत्काल तबादला आदेश को रद्द करे।
विस्तार
दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड स्थित नवोदय विद्यालय के सैकड़ों छात्र बुधवार सुबह से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। छात्रों ने अपने प्रिय शिक्षक प्रमोद कुमार के तबादले के विरोध में यह कदम उठाया है। करीब 10 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक कोई अधिकारी छात्रों से बातचीत करने नहीं पहुंचा है।
छात्रों का कहना है कि शिक्षक प्रमोद कुमार पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें हर मुश्किल समय में सहयोग करते रहे हैं। ऐसे में उनका तबादला किसी भी हालत में मंजूर नहीं है। बच्चों की मांग है कि विभाग तत्काल तबादला आदेश को रद्द करे। बताया जा रहा है कि विद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
पढ़ें: बीज वितरण को लेकर कृषि विभाग की ओर से नहीं की गई व्यवस्था, गुस्साए किसानों ने जमकर किया हंगामा
गौरतलब है कि हाल के दिनों में दरभंगा स्थित नवोदय विद्यालय लगातार सुर्खियों में रहा है। कुछ सप्ताह पहले यहां कक्षा 8 के एक छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस घटना का खुलासा अभी तक पूरी तरह नहीं हो पाया है।