{"_id":"69156c384c7d99d70b0eb09c","slug":"madhubani-khajauli-village-mohan-yadav-murder-shootout-one-arrested-two-absconding-police-investigation-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बेखौफ अपराधियों का आतंक, घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बेखौफ अपराधियों का आतंक, घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मधुबनी
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:18 PM IST
सार
मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के महुआ एकडारा गांव में देर रात तीन अपराधियों ने घर में घुसकर लूटपाट के दौरान फायरिंग कर दी। घटना में गृहस्वामी मोहन यादव (उर्फ मदन यादव) की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मधुबनी जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए, जब खजौली थाना क्षेत्र के महुआ एकडारा गांव में देर रात घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों के अनुसार, देर रात तीन अपराधी घर में लूटपाट के इरादे से घुसे थे। उसी दौरान घर में सोए दंपति की नींद खुल गई। गृहस्वामी मदन यादव ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया। इसी बीच अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से मदन यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद अपराधी भागने लगे, लेकिन घरवालों और ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत खजौली थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन अपराधियों ने घर में घुसकर फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सुक्की गांव निवासी दिव्यांशु पासवान उर्फ छोटू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल और बाइक बरामद की है, जबकि बाकी दो अपराधी फरार हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, मधुबनी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में घटना के पीछे पैसे के लेनदेन का विवाद सामने आया है। देर रात तीन अपराधी मोहन यादव के घर में घुसे थे और फायरिंग की, जिससे मोहन यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election 2025 : चुनाव आयोग ने तय किए मतगणना केंद्र, जानिए आपके क्षेत्र में कहां होगी मतों की गिनती
फरार अपराधियों की पहचान अमरजीत यादव और सूरज यादव (छपरादीगंज निवासी) के रूप में की गई है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी ने स्पष्ट किया कि इस घटना का चुनाव से कोई संबंध नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी और खजौली थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
घटना के बाद अपराधी भागने लगे, लेकिन घरवालों और ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत खजौली थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन अपराधियों ने घर में घुसकर फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सुक्की गांव निवासी दिव्यांशु पासवान उर्फ छोटू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल और बाइक बरामद की है, जबकि बाकी दो अपराधी फरार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, मधुबनी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में घटना के पीछे पैसे के लेनदेन का विवाद सामने आया है। देर रात तीन अपराधी मोहन यादव के घर में घुसे थे और फायरिंग की, जिससे मोहन यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election 2025 : चुनाव आयोग ने तय किए मतगणना केंद्र, जानिए आपके क्षेत्र में कहां होगी मतों की गिनती
फरार अपराधियों की पहचान अमरजीत यादव और सूरज यादव (छपरादीगंज निवासी) के रूप में की गई है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी ने स्पष्ट किया कि इस घटना का चुनाव से कोई संबंध नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी और खजौली थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।