Bihar: नवोदय विद्यालय मामले में प्रिंसिपल-वार्डन पर हत्या का आरोप, चाचा ने मौत को बताया संदिग्ध; जानें
Bihar: मृतक के चाचा अजय साहू ने कहा कि जिस कमरे में यतिन रहता था, वहां 19 छात्र रहते हैं। लेकिन घटना के वक्त बाकी छात्र कहां थे, यह साफ नहीं है। हैरानी की बात यह भी है कि शव जिस बेड के पास मिला, वह बेड यतिन का नहीं था।

विस्तार
नवोदय विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्र यतिन गौतम की संदिग्ध हालात में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजन इसे आत्महत्या मानने से इंकार कर रहे हैं और स्कूल प्रशासन पर रैगिंग व टॉर्चर का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मृतक के चाचा अजय साहू ने प्रिंसिपल और हॉस्टल वार्डन पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। यतिन के पिता संतोष कुमार साहू भाजपा के मंडल महामंत्री हैं जबकि माता रूबी देवी केवटी पंचायत की मुखिया हैं। राजनीतिक रसूख के बावजूद परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने छात्र की मौत की सूचना देने में भी लापरवाही बरती।

फोन पर जताया था डर
परिजनों के मुताबिक घटना से पहले रात करीब 11 बजे यतिन ने अपने चाचा अजय साहू को फोन किया था। फोन पर उसने बताया था कि सीनियर छात्र उसे पीटते हैं और प्रताड़ित करते हैं। उसने कहा था कि मैं अब यहां नहीं रहूंगा। इसके बाद पिता ने उसे समझाकर कहा था कि वे अगले दिन स्कूल आएंगे। परिजन जब गुरुवार सुबह स्कूल पहुंचे तो यतिन का शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला।
मृतक के चाचा अजय साहू ने कहा कि जिस कमरे में यतिन रहता था, वहां 19 छात्र रहते हैं। लेकिन घटना के वक्त बाकी छात्र कहां थे, यह साफ नहीं है। हैरानी की बात यह भी है कि शव जिस बेड के पास मिला, वह बेड यतिन का नहीं था। ऐसे में यह मामला आत्महत्या कम और हत्या ज्यादा लग रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यतिन पांच दिन पहले ही घर से हॉस्टल में रहने लौटा था। वह दो भाइयों में छोटा था और उसकी बहन भी नवोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा में पढ़ती है।
पढ़ें: नकुल उरांव ने ही रची थी बच्चे की मौत की मनगढ़ंत कहानी, घटना से सिहर उठा बिहार
मां ने भी जताया साजिश का शक
यतिन की मां मुखिया रूबी देवी ने भी हत्या की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि “बीती रात आफताब आलम नाम के एक छात्र ने फोन किया था और कहा था कि बेटा बात करेगा। बातचीत में यतिन ने बताया कि स्कूल के कुछ लड़के उसे टॉर्चर करते हैं और लगी चोट ठीक नहीं हो रही है। हमें शक है कि रात में ही उसकी हत्या कर दी गई। स्कूल प्रशासन ने मेरी बेटी को तो घर भेज दिया लेकिन यतिन के बारे में कोई सूचना नहीं दी।
CBI जांच की मांग
भाजपा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा भी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि बच्चे की मौत दूसरे छात्र के बेड के पास हुई, जिससे मामला संदिग्ध लगता है। विधायक ने कहा कि नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित संस्था है। इस तरह की घटना बेहद दुखद है। रैगिंग के आरोपों की भी जांच होनी चाहिए। स्कूल प्रिंसिपल ने रैगिंग की शिकायतों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, यह भी गंभीर सवाल है। मैं इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करूंगा।