सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   madhubani lakhnour car accident water filled pit two dead road negligence news

Bihar: मधुबनी में दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में कार गिरने से दो की मौत, प्रशासन पर उठे सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मधुबनी Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Thu, 27 Nov 2025 07:44 AM IST
सार

मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां पानी से भरे गड्ढे में कार गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान ड्राइवर के आधार कार्ड से घूर्णन माली (पता संगम विहार) के रूप में हुई है।

विज्ञापन
madhubani lakhnour car accident water filled pit two dead road negligence news
(प्रतीकात्मक फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर लंबे समय से जलजमाव और गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हादसे वाले स्थान पर भी पानी भरने के कारण सड़क का गड्ढा दिखाई नहीं देता, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

Trending Videos


घटना की सूचना मिलते ही लखनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कार का नंबर BR 06P 17041 बताया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कार का इंडिकेटर जलते हुए देखा था। मौके से ड्राइवर की जेब से मिला आधार कार्ड बरामद किया गया है, जिसमें ड्राइवर का नाम घूर्णन माली, पता संगम विहार दर्ज है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार सवार लोग कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

ये भी पढ़ें- Bihar News: 12.43 करोड़ की संपत्ति मिली उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों से, कहा- मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया गया


स्थानीय लोग प्रशासन के प्रति आक्रोशित हैं। लोगों का कहना है कि जलजमाव और गड्ढों के कारण इस स्थान पर कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाता। लखनौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मृतक किस इलाके के रहने वाले थे और हादसे का पूरा कारण क्या रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed