Bihar News : ताला तोड़ नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी के घर में घुसी EOU की टीम; आर्थिक अपराध का मामला
Samastipur News: आर्थिक अपराध इकाई ने रोसड़ा ईओ उपेंद्रनाथ वर्मा के होटल आवास पर ताले तोड़कर छापेमारी शुरू की, अधिकारी छुट्टी पर बताए गए।
विस्तार
समस्तीपुर में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बुधवार को रोसड़ा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) उपेंद्रनाथ वर्मा के नंद चौक स्थित अतिथि होटल वाले आवास पर छापेमारी की।
जांच की प्रक्रिया जारी है
टीम के अनुसार, जब छापेमारी के लिए आवास पहुंचा गया, तो मकान के ताले बंद पाए गए। कर्मचारियों ने बताया कि ईओ छुट्टी पर हैं। इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने ताले तोड़कर जांच की तैयारी शुरू कर दी है। जांच की प्रक्रिया जारी है और टीम आवास में संबंधित दस्तावेजों और रिकॉर्ड की समीक्षा कर रही है।
इस दौरान पहले मौके पर मौजूद नगर परिषद के कर्मियों ने बताया कि। रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्रनाथ वर्मा छुट्टी पर हैं। इसके बाद EOU की टीम ने औपचारिक प्रक्रिया पूरी करते हुए ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर जांच की तैयारी शुरू कर दी और मजिस्ट्रेट को बुलाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान आर्थिक अपराध इकाई की टीम आवास के अंदर बने विभिन्न विभिन्न कमरे व अभिलेखों की बारीकी से जांच की जाएगी। फिलहाल EOU की टीम के द्वारा की जा रही कार्रवाई किस मामले से जुड़ी है इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- Bihar Police: बेटे को मंत्री बनाने के बाद कुशवाहा को बड़ा झटका, इन चार नेताओं ने छोड़ दी पार्टी, वजह जानें
सूत्रों की माने तो आय से अधिक संपत्ति का मामला हो सकता है। स्थानीय स्तर पर इस छापेमारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से अभी परहेज करते नजर आ रहे हैं।