सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   samastipur dalsinghsarai money doubling 1 90 crore loot bjp former district spokesperson arrested

Bihar : बिहार से भाजपा नेता गिरफ्तार, तीन और हत्थे चढ़े; अंबाला में 1.90 करोड़ लूट से कैसे जुड़ा तार?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, समस्तीपुर Published by: दरभंगा ब्यूरो Updated Thu, 22 Jan 2026 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार

समस्तीपुर के दलसिंहसराय में पुलिस ने रूपया डबल करने के नाम पर 1.90 करोड़ रुपये की लूट मामले में भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

samastipur dalsinghsarai money doubling 1 90 crore loot bjp former district spokesperson arrested
(प्रतीकात्मक फोटो - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में हरियाणा के अंबाला कैंट में रूपये डबल करने के नाम पर हुई 1 करोड़ 90 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता पंकज कुमार लाल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अंबाला कैंट जीआरपी पुलिस ने बिहार एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से की। पुलिस टीम ने दलसिंहसराय समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों को दबोचा।

Trending Videos

पंजाब निवासी की शिकायत पर दर्ज हुआ था मामला
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब निवासी मिस्टर जोशी ने अंबाला कैंट जीआरपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि रूपये डबल करने और कर्ज की रकम पर मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर उनसे 1 करोड़ 90 लाख रुपये लिए गए। बाद में रकम को डबल दिखाकर झांसा दिया गया और फिर डबल की गई राशि सहित पूरी रकम की लूट कर ली गई। इस शिकायत के आधार पर जीआरपी थाना, अंबाला कैंट में प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच के दौरान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल निवासी पंकज कुमार लाल सहित अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आई।

विज्ञापन
विज्ञापन

दलसिंहसराय में छापेमारी, नकदी और संपत्ति जब्त
मामले की जांच में आगे बढ़ते हुए अंबाला कैंट जीआरपी के एसएचओ इंस्पेक्टर हरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम दलसिंहसराय पहुंची। स्थानीय पुलिस और बिहार एसटीएफ के साथ संयुक्त रूप से अजनौल वार्ड संख्या 7 स्थित पंकज कुमार लाल के आवास पर छापेमारी की गई। इस दौरान घर से करीब 6 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इसके अलावा 20 से 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और एक इनोवा क्रिस्टा कार भी पुलिस ने जब्त की। जब्त किए गए सभी सामान को हरियाणा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की।

तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन से पूछताछ जारी
गिरफ्तार आरोपियों में अजनौल निवासी कमलदेव लाल के पुत्र और भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता पंकज कुमार लाल, जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार वार्ड संख्या 20 निवासी शत्रुघ्न प्रसाद के पुत्र कौशल कुमार तथा विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर समरथा निवासी रत्नेश प्रसाद सिंह के पुत्र रजनीश कुमार शामिल हैं। तीनों को स्थानीय न्यायालय के आदेश पर ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


यह खबर भी पढ़ें-Bihar Police : पटना में पुलिस मुठभेड़, निशाने पर आया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य; तीन दर्जन मामले हैं दर्ज

वहीं, इस मामले में अन्य तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनमें पंजाब के हरिंद्र सिंह, दलसिंहसराय के भटगामा स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास के निवासी प्रभात कुमार और अररिया निवासी राहुल कुमार शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस इन सभी से पैसों के स्रोत, संपर्क नेटवर्क और पूरे गिरोह के काम करने के तरीके को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।

गिरोह के नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को आशंका है कि रूपये डबल करने और भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम ठगने वाला यह एक संगठित गिरोह हो सकता है, जिसके तार हरियाणा, पंजाब, बिहार समेत अन्य राज्यों से जुड़े हो सकते हैं। अंबाला कैंट जीआरपी के एसएचओ ने बताया कि बरामद नकदी, जब्त वाहन और आभूषणों के स्रोत की गहन जांच की जा रही है। साथ ही बैंक खातों, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि फरार संदिग्धों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed