Bihar : बिहार से भाजपा नेता गिरफ्तार, तीन और हत्थे चढ़े; अंबाला में 1.90 करोड़ लूट से कैसे जुड़ा तार?
समस्तीपुर के दलसिंहसराय में पुलिस ने रूपया डबल करने के नाम पर 1.90 करोड़ रुपये की लूट मामले में भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
विस्तार
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में हरियाणा के अंबाला कैंट में रूपये डबल करने के नाम पर हुई 1 करोड़ 90 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता पंकज कुमार लाल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अंबाला कैंट जीआरपी पुलिस ने बिहार एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से की। पुलिस टीम ने दलसिंहसराय समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों को दबोचा।
पंजाब निवासी की शिकायत पर दर्ज हुआ था मामला
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब निवासी मिस्टर जोशी ने अंबाला कैंट जीआरपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि रूपये डबल करने और कर्ज की रकम पर मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर उनसे 1 करोड़ 90 लाख रुपये लिए गए। बाद में रकम को डबल दिखाकर झांसा दिया गया और फिर डबल की गई राशि सहित पूरी रकम की लूट कर ली गई। इस शिकायत के आधार पर जीआरपी थाना, अंबाला कैंट में प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच के दौरान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल निवासी पंकज कुमार लाल सहित अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आई।
दलसिंहसराय में छापेमारी, नकदी और संपत्ति जब्त
मामले की जांच में आगे बढ़ते हुए अंबाला कैंट जीआरपी के एसएचओ इंस्पेक्टर हरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम दलसिंहसराय पहुंची। स्थानीय पुलिस और बिहार एसटीएफ के साथ संयुक्त रूप से अजनौल वार्ड संख्या 7 स्थित पंकज कुमार लाल के आवास पर छापेमारी की गई। इस दौरान घर से करीब 6 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इसके अलावा 20 से 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और एक इनोवा क्रिस्टा कार भी पुलिस ने जब्त की। जब्त किए गए सभी सामान को हरियाणा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की।
तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन से पूछताछ जारी
गिरफ्तार आरोपियों में अजनौल निवासी कमलदेव लाल के पुत्र और भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता पंकज कुमार लाल, जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार वार्ड संख्या 20 निवासी शत्रुघ्न प्रसाद के पुत्र कौशल कुमार तथा विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर समरथा निवासी रत्नेश प्रसाद सिंह के पुत्र रजनीश कुमार शामिल हैं। तीनों को स्थानीय न्यायालय के आदेश पर ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Police : पटना में पुलिस मुठभेड़, निशाने पर आया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य; तीन दर्जन मामले हैं दर्ज
वहीं, इस मामले में अन्य तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनमें पंजाब के हरिंद्र सिंह, दलसिंहसराय के भटगामा स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास के निवासी प्रभात कुमार और अररिया निवासी राहुल कुमार शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस इन सभी से पैसों के स्रोत, संपर्क नेटवर्क और पूरे गिरोह के काम करने के तरीके को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।
गिरोह के नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को आशंका है कि रूपये डबल करने और भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम ठगने वाला यह एक संगठित गिरोह हो सकता है, जिसके तार हरियाणा, पंजाब, बिहार समेत अन्य राज्यों से जुड़े हो सकते हैं। अंबाला कैंट जीआरपी के एसएचओ ने बताया कि बरामद नकदी, जब्त वाहन और आभूषणों के स्रोत की गहन जांच की जा रही है। साथ ही बैंक खातों, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि फरार संदिग्धों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।