दरभंगा राजपरिवार की महारानी कामसुंदरी देवी के श्राद्ध कर्म में गुरुवार को बिहार के राज्यपाल डॉ. आरिफ मोहम्मद खान सहित देश के कई पूर्व राजघरानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। श्राद्ध कर्म का आयोजन कल्याणी निवास में किया जा रहा है, जिसे राजशाही ठाठ-बाठ के साथ संपन्न करने की व्यापक तैयारियां की गई हैं।
मेहमानों के लिए बनाए जा रहे 56 प्रकार के व्यंजन
श्राद्ध कर्म में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए 56 प्रकार के व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं। अनुमान है कि इस आयोजन में 30 से 40 हजार लोग शामिल होंगे। अतिथियों के स्वागत में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए युवराज कपिलेश्वर सिंह और उनके भाई राजेश्वर सिंह स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।
महारानी को श्रद्धांजलि देने पहुंचेगें राज्यपाल
इस आयोजन में बिहार के राज्यपाल डॉ. आरिफ मोहम्मद खान के अलावा डुमरांव स्टेट से कुंवर शिवांग विजय सिंह, बरऊ स्टेट से रमन सिंह, हजारीबाग से उदयभान नारायण सिंह, खरारी स्टेट से युवराज सुलपानी सिंह तथा आवागढ़ स्टेट से कुंवर भूपेंद्र पाल सिंह के शामिल होने की सूचना राजपरिवार को मिली है। बाहर से आने वाले अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था दिल्ली मोड़ स्थित होटल ग्रासिया में की गई है।
150 कारीगर बना रहे खाना
कल्याणी निवास में श्राद्ध कर्म के लिए भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी मुजफ्फरपुर की कृष्णा कैटरिंग को दी गई है। कैटरिंग के मुख्य कारीगर ने बताया कि लगभग 150 कारीगरों की टीम 25 से 30 हजार लोगों के लिए 56 प्रकार के व्यंजन तैयार कर रही है।
डीएम एसपी ने लिया जायजा
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी कल्याणी निवास पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में जिलाधिकारी ने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्यपाल हवाई मार्ग से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सड़क मार्ग द्वारा कल्याणी निवास आएंगे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के अलावा बड़ी संख्या में अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन की सूचना है, जिसे देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
सीसीटीवी से की जा रही मॉनिटरिंग
वहीं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
अपना हाथ काटकर जेल गए थे लालू यादव, फिर कभी वह गलती नहीं की; क्या तेजस्वी की चाहत है ऐसी?
15 पंडितों ने कराया श्राद्ध कर्म
उल्लेखनीय है कि बुधवार को महारानी कामसुंदरी देवी का एकादशा श्राद्ध कर्म पूरे विधि-विधान और रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मधुबनी जिले के जितवारपुर से आए 15 पंडितों ने राजशाही परंपरा के अनुसार श्राद्ध कर्म संपन्न कराया। कर्म के उपरांत पंडितों को दान-दक्षिणा दी गई तथा भोजन कराया गया। श्राद्ध कर्म के दौरान युवराज कपिलेश्वर सिंह और उनके भाई राजेश्वर सिंह प्रत्येक गतिविधि पर स्वयं नजर बनाए हुए थे।