पत्नी और ससुराल से तंग आकर समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी विश्वजीत कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद विश्वजीत का इलाज दरभंगा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के मोबाइल से मिले एक वीडियो में उसने स्पष्ट कहा है कि पत्नी, सास और ससुराल के लोग उसे परेशान कर रहे थे और पांच साल से चल रही प्रताड़ना के कारण वह डिप्रेशन में आ गया था। वीडियो में विश्वजीत ने कहा कि वह अब अपनी जान देने जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, विश्वजीत का शव सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पाया गया था। सूचना मिलने पर परिजनों ने उसे समस्तीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया था।
परिजनों ने बताया कि 11 जनवरी को पत्नी के बुलाने पर विश्वजीत बिथान थाना क्षेत्र स्थित ससुराल गया था। वहां से देर रात वह घर लौटा। घर पर उस समय केवल उनकी मां मौजूद थीं। अगले दिन वह घर के पास सड़क पर बेहोश पाया गया। पहले उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर 19 जनवरी को उसे लहेरियासराय के बेंता चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
विश्वजीत के भाई इंद्रजीत कुमार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के मोबाइल से बरामद वीडियो को पुलिस ने अहम साक्ष्य माना है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Police : पटना में पुलिस मुठभेड़, निशाने पर आया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य; तीन दर्जन मामले हैं दर्ज
इंद्रजीत ने बताया कि विश्वजीत की शादी वर्ष 2016 में हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 8 और 5 वर्ष है। पत्नी पिछले पांच वर्षों से मायके में रह रही थी। इंद्रजीत का आरोप है कि पत्नी विश्वजीत पर 25 लाख रुपये देने का दबाव बना रही थी और पैसे न देने पर तलाक की धमकी देती थी। इस विवाद को सुलझाने के लिए दो बार पंचायत भी हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए समस्तीपुर पुलिस को कागजात भेज दिया जाएगा।