{"_id":"6974f3a88074f242060c1ffc","slug":"two-people-died-and-two-were-injured-in-a-collision-between-two-bike-darbhanga-news-darbhanga-news-c-1-1-noi1239-3879051-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: तेज रफ्तार का कहर! आमने-सामने बाइक भिड़ंत, दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: तेज रफ्तार का कहर! आमने-सामने बाइक भिड़ंत, दो की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: दरभंगा ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:38 AM IST
विज्ञापन
सार
दरभंगा जिले में शनिवार शाम एक सड़क दुर्घटना में दो बाइकों की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में एक युवक और एक मासूम बच्ची की जान चली गई, जबकि दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटनाग्रस्त बाइक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेड़ा–बहेड़ी मुख्य सड़क पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतकों की पहचान बहेड़ा थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी गांव निवासी रंजीत यादव तथा दूसरी बाइक पर सवार मो. हामिद की 6 वर्षीय पुत्री मरजीना खातून के रूप में हुई है। हादसे में मो. हामिद और उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही बहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) भेज दिया।
पढ़ें- Bihar: घर में जा घुसा बेकाबू ट्रैक्टर, हादसे में तीन लोग घायल; गुस्साए लोगों ने चालक को पेड़ से बांधकर पीटा
बताया जाता है कि रंजीत यादव बेनीपुर में पदस्थापित स्वच्छता पर्यवेक्षक थे। वह शनिवार शाम ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान त्रिमुहानी गांव के पास सामने से आ रही बाइक, जिस पर मो. हामिद अपने परिवार के साथ सवार थे, से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रंजीत यादव और 6 वर्षीय मरजीना खातून की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मो. हामिद और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में बहेड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। वहीं, दुर्घटनास्थल से दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।